करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं हिमेश रेशमिया, पहली बीवी को तलाक देकर एक्ट्रेस से रचाई है शादी

हिमेश रेशमिया बॉलीवुड इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं। हिमेश न सिर्फ म्यूजिक कंपोजर हैं बल्कि वह सिंगर, डायरेक्टर, हीरो और प्रोड्यूसर भी हैं। पिछले साल हिमेश रेशमिया रानू मंडल को काम देने की वजह से भी सुर्खियों में आए थे। हिमेश रेशमिया अपने गानों को लेकर चर्चा में रहते हैं लेकिन यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की।

हिमेश रेशमिया ने झलक दिखला जा, आशिक बनाया आपने जैसी कई हिट गाने दिए हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं हिमेश रेशमिया कभी सिंगर नहीं बनना चाहते थे लेकिन उनके पिता चाहते थे कि हिमेश सिंगर बने। अपने पिता की इच्छा को पूरा करने के लिए हिमेश रेशमिया ने कड़ी मेहनत की तब जाकर बॉलीवुड के टॉप सिंगर मे इनका नाम शुमार होता हैं।

हिमेश रेशमिया की जिंदगी में सलमान खान का बड़ा रोल रहा है आपको बता दें कि हिमेश ने अपने सिंगिंग करियर की शुरूआत सलमान खान की फिल्म “प्यार किया तो डरना क्या” से किया था। हिमेश के पिता और सलमान खान की दोस्ती पुरानी रही हैं। हिमेश रेशमिया ने सलमान खान की फिल्म तेरे नाम के सभी सभी गानों को कंपोज किया था जो कि आज भी सुने जाते हैं।

हिमेश रेशमिया के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज है। दरअसल हिमेश के पहला एल्बम “आप का सुरूर” इंडियन म्यूजिक इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा बिकने वाला एल्बम है। हिमेश रेशमिया ने अब तक 800 से ज्यादा गाने गाए हैं और 120 गानों को कंपोज किया है।

whatsapp channel

google news

 

मीडिया रिपोर्ट की माने तो हिमेश रेशमिया आज के समय में 73 करोड़ के मालिक हैं। इसके साथ ही वो एक आलीशान फ्लैट के भी मालिक है। हिमेश रेशमिया अपनी लग्जरी लाइफ़स्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं। इनके पास भी एक करोड़ की बीएमडब्ल्यू 6 सीरीज है। इसके अलावा उनके पास कई लग्जरी गाड़ियां भी है।

हिमेश रेशमिया बॉलीवुड के सफल सिंगर्स में से एक हैं यही वजह है कि हिमेश एक गाना गाने के लिए तकरीबन 15 से 20 लाख रुपए से चार्ज करते हैं। वहीं इनकी कमाई स्टेज शो से भी होती है। एक लाइव शो करने के लिए हिमेश रेशमिया 40 लाख रुपए चार्ज करते हैं।

हिमेश रेशमिया ने 2018 में सोनिया कपूर से शादी रचाई थी उनकी पत्नी टीवी अभिनेत्री हैं। इन्होंने कैसा यह प्यार है, यस बॉस, रिमिक्स, किट्टी पार्टी, सती जैसे सीरियलों में नजर आ चुकी है। दोनों एक साथ 22 साल तक रहे लेकिन रिश्तों में अनबन की वजह से दोनों ने 2017 में तलाक ले लिया था।

मुंबई के अंधेरी इलाके में हिमेश रेशमिया का एच आर नाम का एक स्टूडियो भी है। हिमेश रेशमिया ने कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है इसके अलावा वो छोटे पर्दे पर भी नजर आ चुके हैं। हिमेश रेशमिया लगातार बॉलीवुड के सिंगिंग शो में जज की भूमिका निभाते हुए नजर आते हैं। आपको बता दें कि इंडियन आइडल 12 में बतौर जज 1 एपिसोड को शूट करने के लिए ढाई लाख रुपए चार्ज कर रहे हैं।

Share on