हीरो स्प्लेंडर का इलेक्ट्रिक वेरिएंट होगा लॉन्च, मिलेगी 240 KM की रेंज; जाने कितनी होगी कीमत

Hero Splendor EV: इन दिनों इंडियन बाइक मार्केट में इलेक्ट्रिक बाइक तेजी से लॉन्च हो रहा है। पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से लोग परेशान हो गए हैं। तो कंपनियां ने राहत देने के लिए इलेक्ट्रिक इंजन वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में लॉन्च कर रही है। विशेष रुप से टू व्हीलर सेगमेंट में गाड़ियों की लगातार लॉन्चिंग हो रही है। कम समय में ऑफिस से घर और ट्रैफिक से बचने के लिए यह स्कूटर काफी फायदेमंद साबित हो रहा है। इसी कड़ी मे Hero Motocorp की पहली इलेक्ट्रिक बाइक  मार्केट में लॉन्च होने की बात सामने आ रही है है. लोग भी Splendor के इलेक्ट्रिक अवतार को देखने के लिएकाफी बेताब है. तो चलिए जानते हैं Hero Splendor EV की डीटेल स्पेसिफिकेशन और कीमत…

Hero Splendor इलेक्ट्रिक रेंज:

कंपनी ने बाइक को 4Kwh कैपिसिटी के बैटरी पैक से जोड़ दिया है। जिससे यह 120 किलोमीटर का रेंज देने में सक्षम है। इसके साथ ही यह 180 किलोमीटर की रेंज के लिए 6kwh बैटरी एवं 240 किमी की शानदार परफार्मेंस के लिए 8kwh बैटरी एक विकल्प में एवलेबल हो सकती है। फिलहाल इस बाइक के लॉन्च तारीख को लेकर कोई ऐलान नहीं हुआ है।

Hero Splendor इलेक्ट्रिक बैटरी:

Hero Splendor बाइक को कंपनी शानदार बैटरी पैक से लैस कर बाजार में पेश करेगी। जो रेंज के दृष्टिकोण से बेहतरीन प्रदर्शन करेगी। यह बाइक 250 से 300 किलोमीटर का रेंज दे सकती है। हालांकि कंपनी ने अब तक इसकी कीमत को लेकर ऑफीशियली कोई अनाउंसमेंट नहीं किया है, मगर रिपोर्ट के मुताबिक इसकी कीमत बाजार में 90 हजार से लेकर 1.10 लाख रूपए एक्स शोरूम रहेगा ।

ऐसा होगा लुक:

बात लुक की करें तो कंपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक की तरह ही इसका लुक रखेगी। कंपनी ने इसके लुक में कोई बदलाव नहीं करते हुए थोड़ा बहुत डिजाइन में बदलाव किया है। इसके अलावा फेंडर्स और ऑयल पहले जैसे होंगे। इसके साथ ही फ्रंटल लाइट सीट व टेल लाइफ में कोई बदलाव नहीं होगा। जबकि इसमें स्पीड सेंसर मोबाइल चार्जिंग व जीपीएस जैसे वर्तमान फीचर देखने को मिल सकते हैं।

whatsapp channel

google news

 
Share on