Dharmendra And Hema malini: धर्मेंद्र और हेमा मालिनी (Hema Malini) की जोड़ी बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे फेमस जोड़ियों में से एक है। हेमा मालिनी बॉलीवुड फिल्म (Hema Malini Film) इंडस्ट्री की एक सुपर हिट एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक नेत्री भी है। वह कई बार बीजेपी का झंडा थामे चुनावी मैदान में उतरी भी है और जीत भी हासिल की है। हेमा मालिनी एक समय में बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत अभिनेत्री मानी जाती थी। हर कोई उनकी खूबसूरती और उनकी अदाकारी का दीवाना था।
जब हेमा के प्यार में धर्म बदले को तैयार हो गए धर्मेंद्र
हेमा मालिनी ने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कई सुपरहिट फिल्में दी है, लेकिन इन सबके बावजूद भी वह अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी लाइफ को लेकर चर्चाओं में रही है। हेमा मालिनी और धर्मेंद्र के लव-अफेयर (Dharmendra And Hema malini Love Story) के किस्से किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं है। इतना ही नहीं हेमा के प्यार में धर्मेंद्र इस कदर पागल थे कि उन्होंने एक्ट्रेस से शादी करने के लिए अपना धर्म तक बदल लिया था।
बॉलीवुड के हीमैन कहे जाने वाले धर्मेंद्र और बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी की पहली मुलाकात तुम हंसी मैं जवां के सेट पर हुई थी। इस फिल्म में हुई पहली मुलाकात में ही धर्मेंद्र हेमा को दिल दे बैठे थे। शादीशुदा होने के बावजूद भी धर्मेंद्र का दिल हेमा पर आ गया था। बता दे जब धर्मेंद्र को हेमा से प्यार हुआ, तब वह पहले से शादीशुदा थी। उनकी पत्नी का नाम प्रकाश कौर है।
चार बच्चों के बाप से हेमा ने की शादी
पत्नी और अपने चार बच्चों को भूल धर्मेंदर हेमा के प्यार में पूरी तरह पागल हो चुके थे। ऐसे में दोनों की बीच की बढ़ती नजदीकियों की चर्चा धीरे-धीरे बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी होने लगी। इसके बाद दोनों के घर तक भी उनके प्यार के किस्से पहुंच गए। हेमा के परिवार वाले इस रिश्ते के लिए बिलकुल राजी नहीं थे, क्योंकि धर्मेंद्र ना सिर्फ शादीशुदा थे बल्कि वह चार बच्चों के पिता भी थे।
परिवार और सभी रिश्तो को भुलाकर हेमा और धर्मेंद्र ने उन दिनों शादी करने का फैसला कर लिया था। इसके बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा के लिए धर्मेंद्र ने अपना धर्म भी बदल लिया था। कहा जाता है कि वह हेमा से शादी करने के लिए मुसलमान बन गए थे, क्योंकि उनकी पहली पत्नी उन्हें तलाक नहीं दे रही थी। इन सबके बाद धर्मेंद्र और हेमा ने साल 1980 में शादी कर ली। ये उस दौर की सबसे चर्चित शादियों में से एक थी।