‘देसी-देसी न बोल्या कर छोरी रे’ सिंगर राजू पंजाबी का निधन, सपना चौधरी से अपनी आवाज पर लगवाये थे ठुमके

Raju Punjabi Death: हरियाणा के मशहूर सिंगर राजू पंजाबी का मंगलवार की सुबह निधन हो गया। राजू पंजाबी के निधन से हरियाणा और पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है। बता दे कि राजू पंजाबी काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे, जिसके चलते वह हिसार के एक निजी अस्पताल में एडमिट थे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आज सुबह 4:00 बजे उन्होंने अस्पताल में ही अंतिम सांस ली और मनोरंजन जगत को अलविदा कह दिया।

हरियाणा के मशहूर गायक राजू‌ पंजाबी का निधन (Raju Punjabi Death)

राजू पंजाबी 40 साल के थे और उन्हें काला पीलिया हो गया था, जिसके चलते उनका इलाज 10 दिनों से हिसार के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। जानकारी के मुताबिक पीलिया का इन्फेक्शन उनके लीवर और फेफड़ों में फैल गया था, जिसकी वजह से उनकी हालत लगातार बिगड़ती जा रही थी। वहीं बीते कुछ दिनों से उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था, लेकिन मंगलवार सुबह 4:00 बजे उनके अचानक निधन हो गया।

राजू पंजाबी के निधन से मनोरंजन जगत को बड़ा झटका लगा है। हरियाणा म्यूजिक इंडस्ट्री शोक में डूबी हुई है और स्लैब्स अपने-अपने अंदाज में राजू पंजाबी के निधन पर शोक व्यक्त करते नजर आ रहे हैं। बता दे राजू पंजाबी का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव रावतसर खेड़ा में किया जाएगा। राजू पंजाबी हिसार के आजाद नगर के रहने वाले थे, ऐसे में उनके निधन पर उनके चाहने वालों की भारी भीड़ उनके घर पहुंच रही है।

ये है राजू पंजाबी के सुपरहीट गानें

बता दे राजू पंजाबी ने सिर्फ हरियाणा म्यूजिक इंडस्ट्री में ही अपनी आवाज़ का जादू नहीं चलाया, बल्कि इसके अलावा वह पंजाब और हरियाणा में भी काफी लोकप्रिय थे। उनके गाने युवाओं के बीच खासा चर्चाओं में रहते थे। राजू पंजाबी ने देसी देसी ना बोलया कर छोरी रे के अलावा सॉलिड बॉडी, सैंडल, तू चीज लाजवाब, ठाडा भरतार और स्वीटी जैसे कई लोकप्रिय गाने गाये है।

ये भी पढ़ें- बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी के ऊपर टूटा दुखों का पहाड़, नहीं रहे उनके पिता बनारस तिवारी

Kavita Tiwari