भारत की बेटी हरनाज संधू(Harnaaz Sandhu) ने मिस यूनिवर्स 2021(Miss Universe 2021) का ताज 21 साल बाद भारत की झोली में डाल दिया है। 21 साल के लंबे इंतजार के बाद 21 साल की हरनाज कौर संधू ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीतकर पूरे देश को खुश होने का बड़ा मौका दिया है। देश में हर कोई हरनाज संधू की कामयाबी पर खुशी मना रहा है और साथ ही उन्हें व उनके परिवार वालों को शुभकामनाएं दे रहा है। बता दें इससे पहले साल 2000 में लारा दत्ता(Lara Dutta) ने मिस यूनिवर्स(Miss Universe 2020) का खिताब जीतकर देश को गौरवान्वित किया था। आइये हम आपको बताते हैं, कौन है हरनाथ संधू, जिन्होंने 21 साल बाद इतनी बड़ी उपाधि हासिल कर भारत का नाम रोशन किया है।
कौन है हरनाज संधू?(Who is Harnaaz Sandhu?)
21 साल की हरनाज सिंधु पंजाब की रहने वाली है। हरनाज का जन्म एक सिख परिवार में हुआ है। फिटनेस और योगा लवर हरनाज ने बेहद कम उम्र में ही ब्यूटी पेजेंट के हर मंच पर हिस्सा लेना शुरू कर दिया था। साल 2017 में हरनाज ने मिस चंडीगढ़ का खिताब जीता था। पिछले कुछ समय से हरनाज फिल्मी वर्ल्ड में भी काफी एक्टिव है।
फिल्मों में भी कर चुकी है काम
बता दे हरनाज कौर संधू ‘यारा दिया पू बरन’ और ‘बाई जी कुट्टंगे’ जैसी पंजाबी फिल्मों के जरिए अभिनय की दुनिया में कदम रख चुकी है। हरनाज संधू ने 2019 में फेमिना मिस इंडिया में हिस्सा लिया था। इस दौरान वह टॉप 12 का हिस्सा रही थी। हरनाज संधू हमेशा से चाहती थी कि दुनिया उनकी खूबसूरती से परिचित हो। इसके लिए वह लंबे समय से बतौर ब्यूटी पेजेंट के तौर पर हर मंच पर नजर आती थी।
जज्बा और जिद से मिला मुकाम
हरनाज संधू का पूरा परिवार मोहाली में रहता है। हरनाज में कुछ कर दिखाने का जज्बा और जिद थी। उनकी यही जिद उन्हें मिस यूनिवर्स 2021 के स्टेज पर बतौर कंटेस्टेंट लेकर आई और उनके जज्बे ने उन्हें मिस यूनिवर्स 2021 का ताज दिलाया। पेशे से मॉडल व अभिनेत्री हरनाज सिंधु ने जब इजरायल में चल रहे मिस यूनिवर्स 2021 में हिस्सा लिया, तो चंडीगढ़ समेत पूरे देश की निगाहें उन पर टिक गई थी।
हरनाज संधू की इस कामयाबी पर देश भर से उन्हें बधाइयां मिल रही है। बता दे हरनाज संधू ने इस साल सितंबर में मिस दिवा यूनिवर्स इंडिया 2021 के ताज पर अपना कब्जा जमाया था। इस दौरान एक्ट्रेस कृति सेनन ने उन्हें यह ताज पहनाते हुए उन्हें बधाइयां दी थी। वही अब मिस यूनिवर्स का ताज पहनने वाली हरनाज संधू अपनी इस कामयाबी पर मिल रही बधाइयां को लेकर लगातार लोगों का धन्यवाद कर रही हैं। मिस यूनिवर्स बनी हरनाज ने इसका श्रेय अपने मांता-पिता को देते हुए कहा कि- उनके पेरेंट्स की गाइडलाइन की वजह से ही उन्हें यह मुकाम हासिल हुआ है।