Hardik Pandya Love Story: नाइट क्लब में मुलाकात के बाद बिना शादी बनें माता-पिता, बेहद रोमेंटिक है नताशा-हार्दिक की लव स्टोरी

Hardik Pandya Natasa Stanovich Love Story: क्रिकेट की दुनिया में हार्दिक पांड्या किसी पहचान के मोहताज नहीं है, लेकिन क्रिकेट की गलियों से अलग इश्कबाजी की गलियों में भी हार्दिक पांड्या ने बड़ा नाम कमाया है। हार्दिक पांड्या ने 31 मई 2020 को बॉलीवुड एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक संग अपने नए रिश्ते की शुरुआत की थी। इस दौरान दोनों एक-दूसरे के हो गए थे। वहीं इसके ठीक एक साल बाद 30 जून को दोनों ने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया। हालांकि इस दौरान दोनों ने अपने रिश्ते की शुरुआत भी कर दी और पहले बच्चे को जन्म भी दे दिया, लेकिन दोनों की पारंपरिक रूप से शादी नहीं हुई थी। नताशा और हार्दिक की लव स्टोरी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं है।

कहां हुई थी हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक की पहली मुलाकात

नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या की पहली मुलाकात मुंबई के एक नाइटक्लब में हुई थी। जब दोनों की मुलाकात हुई तब रात के 1:00 बज रहे थे। हार्दिक जब क्लब में पहुंचे, तब उन्होंने गले में मोटी सी सोने की चैन पहनी हुई थी और टोपी लगा रखी थी। नताशा ने पहली बार में उन्हें नहीं पहचाना। हालांकि उन्हें इस दौरान हार्दिक का अंदाज़ जरूर पसंद आया। इसके बाद दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई और इसी बातचीत के बाद बढ़ती मुलाकातों से दोनों एक-दूसरे के नजदीक आ गए और डेट करना शुरू कर दिया।

Hardik Pandya And Natasa Stanovich

दिलचस्प अंदाज में दुनिया का बताया- ये है मेरा प्यार

हार्दिक और नताशा दोनों ने काफी लंबे समय तक अपने रिश्ते को मीडिया के कैमरों से बचा कर रखा, लेकिन बाद में दोनों ने खुलेआम अपनी मोहब्बत का एलान किया और दोनों एक साथ नजर भी आने लगे। इस दौरान हार्दिक की आशिकी का अंदाज कुछ ऐसा था कि हर कोई हार्दिक और नताशा की जोड़ी का मुरीद हो जाता था। उन्होंने जब नए साल के दिन इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर की और लिखा- मैं तेरा, तू मेरी… ये जाने सारा हिंदुस्तान…। इस तरह उन्होंने अपने रिश्ते को जगजाहिर किया और दुनिया को बताया कि नताशा और हार्दिक एक हो गए हैं।

इसके बाद हार्दिक और नताशा ने अपनी सगाई की जानकारी भी दी। वही एक साल बाद दोनों ने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया। दोनों ने अपने पहले बच्चे के जन्म के 3 साल बाद दोबारा पूरे पारंपरिक तरीके से शादी करने का फैसला किया।

Hardik Pandya And Natasa Stanovich

दो बार शादी कर चुके हैं हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक

नताशा और हार्दिक पांड्या ने साल 2020 के दौरान करो ना महाकाली और लॉकडाउन के चलते बेहद सादगी से कोर्ट में शादी की थी ऐसे में नताशा का ग्रैंड वेडिंग करने का सपना अधूरा रह गया था जिसे साल 2023 में हार्दिक ने पूरा किया हार्दिक ने नताशा के साथ 14 फरवरी 2023 को दोबारा हिंदी रीति-रिवाजों के साथ शादी की इसके बाद यह शादी क्रिश्चियन प्रश्नों के साथ भी हुई जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर उन दिनों टॉप ट्रेंड का हिस्सा रहे।

कौन है हार्दिक पांड्या की पत्नी नताशा?

हार्दिक पांड्या की पत्नी नताशा स्टेनकोविक मूल रुप से सार्बिबिया की रहने वाली है। वह सार्बिया की मॉडल होने के साथ-साथ हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में भी अपना नाम कमा चुके हैं। नताशा कई फिल्मों में आइटम सॉन्ग कर चुकी है। हालांकि उन्होंने सबसे ज्यादा पॉपूलैरिटी ‘डीजे वाले बाबू’ गाने को लेकर बटोरी हैं।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।