HanuMan Teaser : साउथ के डायरेक्टर प्रशांत वर्मा (Prashant Varma) ने अपनी पहली ओरिजिनल सुपरहीरो फिल्म हनुमान का टीजर लॉन्च (HanuMan Teaser Launch) कर दिया है। लॉन्च के साथ ही इसको ऑडियंस से भरमार प्यार मिल रहा है। इस फिल्म में तमिल फिल्म इंडस्ट्री के फेमस एक्टर तेजा सज्जा (Teja Sajja) हनुमान के किरदार में नजर आ रहे हैं। फिल्म के टीजर में तेजा सज्जा का हनुमान अवतार देख लोग फुलऑन इंप्रेस हो गए हैं। इतना ही नहीं सोशल मीडिया यूजर्स ने तो इस फिल्म के VFX की तुलना 600 करोड़ के बजट से बनी आदिपुरुष (Adipurush) के VFX तक से कर दी है और इसके आगे आदिपुरुष को फीका तक बताया है।
जबरदस्त है ‘तेजा सज्जा’ स्टारर ‘हनुमान’ का टीजर
फिल्म हनुमान की शूटिंग पिछले साल ही शुरू हो गई थी। फिल्म में लीड एक्टर के तौर पर तेजा सज्जा नजर आ रहे हैं। इस रोल को निभाने के लिए तेजा सज्जा ने खुद को और अपनी बॉडी को इस तरह परफेक्ट बनाया है कि लोग उनके अभिनय के मुरीद हो गए हैं। वही फिल्म की पहली झलक लेकर आया इसका टीजर काफी प्रॉमिसिंग लग रहा है। इसमें सीनिक व्यू है और साथ ही संस्कृत में बोले गए डायलॉग्स इसे और दमदार बना रहे हैं।
हनुमान फिल्म के टीचर में बैकग्राउंड में बजता म्यूजिक लोगों को पूरी तरह इसके साथ कनेक्ट कर रहा है। वही तेजा सज्जा की फिल्म में एंट्री कितनी जबरदस्त होने वाली है, इसकी झलक भी टीजर में दिखाई गई है। हनुमान बनकर बुराई पर अच्छाई की जीत की पहली झलक के साथ तेजा लोगों के दिलों दिमाग पर छा गए हैं। अपने एक्शन और बॉडी लैंग्वेज से उन्होंने लोगों के दिलों पर कितनी गहरी छाप छोड़ी है, इस बात का अंदाजा तो आप इसके व्यूज से ही लगा सकते हैं। महज कुछ घंटों में इसने कई मिलिय का आंकड़ा पार कर लिया है। टीजर देखने के साथ ही फिल्म को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट और एक्सपेक्टेशन दोनों ही बढ़ गई है।
12 करोड़ के आगे फेल हुआ 600 करोड़ का बजट
हनुमान फिल्म के मेकर्स का कहना है कि इसके VFX पर 12 करोड रुपए खर्च हुए हैं। वही बता दें कि आदिपुरुष फिल्म के वीएफएक्स पर 600 करोड रुपए खर्च आया हैं। ऐसे में हनुमान के टीजर लॉन्च के साथ ही दोनों फिल्म के VFX को लेकर भी चर्चा शुरू हो गई है। इस दौरान नेटीजंस आदिपुरुष के ओम रावत को हनुमान फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत वर्मा से कुछ सीखने की सलाह देते नजर आ रहे हैं।
इतना ही नहीं इसके टीजर पोस्ट पर एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा- हनुमान का टीजर 200 फ़ीसदी आदिपुरुष से ज्यादा अच्छा है, इस फिल्म के टीचर को देखकर ऐसा लगता है कि जैसे बॉलीवुड पूरी तरह से फ्रॉड हो चुका है और वह लोगो के साथ धोखाधड़ी कर रहा है। तो वहीं एक यूजर ने लिखा- आदिपुरुष ब्लैक मार्केट में भी 500 करोड रुपए नहीं कमा पाएगी। आदि पुरुष से बेहतर हनुमान का टीजर लाख गुना अच्छा है
कौन है तेजा सज्जा? (Who is Teja Sajja)
तेजा सज्जा तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर है। साल 1998 में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट तेजा ने अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद साल 2019 में तेजा सज्जा इंडस्ट्री में बतौर लीड रोल नजर आए। इस दौरान उन्होंने ओह बेबी फिल्म से डेब्यू किया। 3 साल में ही तेजा सज्जा का करियर उनके अभिनय के चलते आसमान की बुलंदियों को छू रहा है। साल 2021 में तेजा सज्जा की फिल्म जोंम्बी रेड्डी रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ गर्दा ही नहीं उड़ाया, बल्कि तेज सज्जा अपने अभिनय से लोगों के जहन पर छा गए।
तेजा सज्जा अपनी पहली ही कमर्शियल फिल्म से लोगों के दिलों में एक सक्सेसफुल एक्टर बनकर छा गए थे। हैदराबाद में जन्मे तेजा सज्जा इस फिल्म के बाद तेलंगाना में किसी पहचान के मोहताज नहीं थs, लेकिन अब सुपरहिरो ‘हनुमान’ बनकर सामने आए तेजा पूरे देश में छा गए हैं।