रामानंद सागर (Ramanand Sagar) द्वारा प्रदर्शित रामायण (Ramayan) लगभग 90 के दशक से लेकर अब तक के सभी लोगों ने जरूर देखी होगी। रामायण में पवन पुत्र हनुमान (Ramayan Fame Hanuman) के किरदार में नजर आए पहलवान और मशहूर अभिनेता दारा सिंह (Dara Singh) के बेटे विंदू दारा सिंह (Vindu Dara Singh) ने कई टीवी शोज में काम किया है। विंदू दारा सिंह अपने पिता की तरह ही खुद भी एक सीरियल में हनुमान (Vindu Dara Singh As Hanuman) का किरदार निभा चुके हैं। ऐसे में आईये आज हम आपको विंदू दारा सिंह की जिंदगी (Vindu Dara Singh Life Story) से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें बताते हैं।
कौन है विंदू दारा सिंह
विंदू दारा सिंह का जन्म 6 मई को पहलवान और एक्टर दारा सिंह के घर हुआ था। विंदू दारा सिंह के पिता खेल के साथ-साथ सिनेमा जगत में भी खासा मशहूर नाम थे। उन्होंने अपने अभिनय के दम पर इंडस्ट्री में शोहरात कमाई थी। बिंदु दारा सिंह के लिए यह कहना गलत नहीं होगा कि उन्हें अपनी जिंदगी में इस बात का हमेशा मलाल रहा कि वह अपने पिता जितनी शोहरत हासिल नहीं कर पाए।
कई बड़े प्रोजेक्ट की फिल्मों में किया काम
विंदू दारा सिंह बीते 20 सालों से इंडस्ट्री में सक्रिय है और लगातार काम कर रहे हैं, लेकिन उनको आज तक वह नाम और शोहरत नहीं मिल पाई, जो उनके पिता ने कमाई थी। साल 1994 में फिल्म करण से विंदू दारा सिंह ने अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने कई पंजाबी फिल्मों में भी काम किया। हिंदी सिनेमा जगत में विंदू दारा सिंह ने सलमान खान के साथ गर्व, मैने प्यार क्यों किया, पाटनर जैसी कई दमदार फिल्मों में काम किया। इसके अलावा वह मुझसे शादी करोगी, हाउसफुल, कमबख्त इश्क, किससे प्यार करूं जैसी कई बड़े प्रोजेक्ट की फिल्मों में भी नजर आए।
जब पत्नी ने काट ली नस
विंदू दारा सिंह ने बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू की बड़ी बहन फरहा नाज़ से शादी की थी। हालांकि दोनों की शादी ज्यादा लंबी नहीं चली और दोनों आपसी रजामंदी से अलग हो गए। कहा जाता है कि 2 सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद बिंदु और फरहा ने शादी की थी। हालांकि शादी के बाद बेहद कम समय में ही फरहा शादी से परेशान होने लगी थी। खबरों में यह बात भी खासा सुर्खियां बटोर चुकी है कि एक बार तो फरहा ने अपने हाथ की नस काटकर आत्महत्या तक करने की कोशिश की थी।
इस हादसे के बाद पर विंदू ने साल 2003 में फराह से तलाक ले लिया। बता दे विंदू दारा सिंह अपने पिता की तरह ही हनुमान का किरदार निभा चुके हैं। उन्होंने जय वीर हनुमान सीरियल में हनुमान का किरदार निभाया था। हालांकि उन्हें सफलता साल 2009 में बिग बॉस के सीजन 3 से मिली। वह इस सीजन के विजेता रहें थे।
जब विंदू को खानी पड़ी जेल की हवा
साल 2013 में विंदू दारा सिंह को उस वक्त जेल की हवा खानी पड़ी, जब उनका नाम आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग में सुर्खियों में आया। इस दौरान पुलिस ने दारा सिंह को गिरफ्तार किया, हालांकि लोकल कोर्ट से उन्हें बेल मिल गई।