Sonu Nigam Pakistan Story: सोनू निगम पर मुंबई के चेंबूर में हुए एक म्यूजिक कंसर्ट के दौरान देर रात हमला हुआ। इस हमले में सोनू निगम और उनके भाई के साथ शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने न सिर्फ धक्का-मुक्की की, बल्कि उनके इस हमले में सोनू निगम के भाई को गंभीर चोटें आई हैं जिसके बाद उनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। सोनू निगम पर हुए इस हमले को उनके बीते साल अजान को लेकर दिए गए बयान से जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई है यह तो जांच पड़ताल के बाद ही साफ होगा। ऐसे में आइए हम आपको सोनू निगम की उस जर्नी के बारे में बताते हैं, जब पाकिस्तान में हनुमान चालीसा गाकर वह वहां से अपनी जान बचा कर भारत लौटे थे।
जब पाकिस्तान में गाई हनुमान चालीसा
सोनू निगम ने इस वाक्य का खुलासा खुद अपने एक इंटरव्यू के दौरान किया था और बताया था कि पाकिस्तान में जब वह शो करने गए थे, तो खुद की और परिवार की जान बचाने के लिए उन्हें काफी जद्दोजहद करनी पड़ी थी। सोनू निगम ने बताया कि शो के दौरान हुए बम ब्लास्ट में वह हनुमान चालीसा पढ़ रहे थे।
सोनू निगम ने इस दौरान अपने इंटरव्यू में कहा कलयुग के देवता हनुमान जी अपने भक्तों को बड़े-बड़े संकट से निकालते हैं। ऐसे ही एक संकट से उन्होंने मुझे भी निकाला था। पाकिस्तान में जब मै एक शो करने गया था, तो खुद की और परिवार की जान पर बनाई थी। शो के दौरान अचानक बम ब्लास्ट हो गया, इसके बाद वह डर गए और हनुमान चालीसा पढ़ने लगे।
2004 में हुआ था बम धमाका
यह पूरा वाक्य 10 अप्रैल 2004 का है। जब सोनू निगम पाकिस्तान में एक कॉन्सर्ट करने गए थे। शो से पहले वह हमेशा की तरह हनुमान चालीसा का पाठ कर उस बस में बैठ गए जो कंसर्ट के लिए जानी थी। ये शो एक आर्मी एरिया में होना था, लेकिन तभी हमारे पास की एक गाड़ी में बम ब्लास्ट हुआ और उसके परखच्चे उड़ गए। एक ब्लास्ट और होना था लेकिन मैं और मेरा परिवार दोनों बच गए। जानकारी के मुताबिक हमारी बस में लगे बम का रिमोट नहीं दबा और इसी के कारण हम बच गए। मैं उस वक्त लगातार हनुमान चालीसा पढ़ रहा था।
मां ने दी थी हनुमान चालीसा की सीख- सोनू निगम
इंटरव्यू में सोनू निगम ने बताया- मेरी मां हमेशा से बचपन से इस बात पर जोर देती थी कि मैं हर रोज हनुमान चालीसा पढ़ूं… मंगलवार को मंदिर जाऊं… और मैं मां की इस बात को मानता भी हूं। बता दे की सोनू निगम हनुमान चालीसा को अपनी आवाज भी दे चुके हैं और वह इसे अपनी मां के लिए उनकी श्रद्धाजंली मानते हैं। सोनू निगम कहते हैं कि आज भी जब वह हनुमान चालीसा का पाठ करता हूं, तो मां की मौजूदगी को महसूस करता हूं।