Divya Khosla Kumar Injured: गुलशन कुमार की बहू और बॉलीवुड एक्ट्रेस-डायरेक्टर दिव्या खोसला कुमार आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। दिव्या अब तक कई एल्बम में काम कर चुकी है। साथ ही दिव्या ने कई फिल्मों को डायरेक्ट भी किया है। फिलहाल दिव्या अपनी अपकमिंग फिल्म के प्रोजेक्ट को लेकर काफी बिजी है। वही दिव्या खोसला कुमार की कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई है, जिसने उनके फैंस को काफी परेशान कर दिया है। इन तस्वीरों में दिव्या बुरी तरह से घायल नजर आ रही है। दिव्या के चेहरे पर चोट के बहुत सारे निशान है।
चोट से बेहाल हुआ दिव्या खोसला का चेहरा
बता दे दिव्या खोसला कुमार ने इन तस्वीरों को खुद अपनी ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इन फोटो में उनके चेहरे पर चोट के निशान दिख रहे हैं। चोट के निशान को देखने के बाद फैंस ने दिव्या से इन चोटों के वजह के बारे में पूछा है। चोट की वजह से दिव्या का चेहरा पूरी तरह से लाल नजर आ रहा है और उनकी आंखें भी नम है। वही अपने कैप्शन में दिव्या खोसला कुमार ने चोट के कारणों का खुलासा किया है।
View this post on Instagram
दिव्या ने कैप्शन में लिखा- मेरे अपकमिंग प्रोजेक्ट के लिए एक ऐक्शन सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान बुरी तरह घायल हो गई हूं, लेकिन शो मस्ट गो ऑन…। आप सभी की ब्लेसिंग और हिलिंग एनर्जी की जरूरत है। दिव्या की इन तस्वीरों के वायरल होने के बाद जहां कुछ फैंस उनके जल्द से जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं।
मालूम हो कि हाल-फिलहाल दिव्या खोसला कुमार अपनी अपकमिंग मोस्ट अवेटेड फिल्म यारियां 2 की शूटिंग में बिजी है। इस फिल्म की शूटिंग की कई तस्वीरें दिव्या अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी में अक्सर पोस्ट करती नजर आती है। फिल्म की शूटिंग यूके में हो रही है।
7 साल बाद वापसी कर रही दिव्या खोसला
बता दे यारियां 2 फिल्म इसी साल 20 अक्टूबर को रिलीज होगी। इस फिल्म के साथ दिव्या खोसला डायरेक्शन की दुनिया में 7 साल बाद वापसी कर रहे हैं। उनकी लास्ट डायरेक्ट की हुई फिल्म का नाम सनम रे था, जो साल 2016 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में पुलकित सम्राट और यामी गौतम के साथ उर्वशी रौतेला मुख्य भूमिका में नजर आई थी। वही बात यारियां 2 की कास्टिंग की करें तो बता दें कि इसमें मीजान जाफरी, अनसवारा राजन, पर्ल वी पुरी, प्रिया प्रकाश वॉरियर और विराना हुसैन नजर आने वाले हैं।