Govinda Son: बेटे यश के आगे फीके है गोविंदा, डांस Video देखे लोगों ने कहा- ये तो हॉलीवुड हीरो है

Govinda Son Yashvardhan Ahuja: 80 से 90 के दशक में बॉलीवुड इंडस्ट्री में हीरो नंबर वन, कुली नंबर वन जैसे टाइटल्स के साथ राज करने वाले गोविंदा (Govinda) के बेटे यशवर्धन आहूजा (Yashvardhan Ahuja) के चर्चे इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। यशवर्धन आहूजा सिर्फ लंबाई के मामले में ही नहीं, बल्कि लुक के मामले में भी अपने पिता से काफी आगे है। गोविंदा हाल ही में अपनी पत्नी सुनीता आहूजा के साथ इंडियन आईडल 13 (Indian Idol 13) के मंच पर बतौर गेस्ट नजर आए। इस दौरान हंसी, मजाक और मस्ती करते हुए गोविंदा ने अपनी निजी जिंदगी के कई मुद्दों पर बात की।

Govinda Son Yashvardhan Ahuja

इंडियन आईडल 13 के मच पर गोविंदा ने परिवार संग की मस्ती

इस दौरान गोविंदा जब सेट पर पहुंचे तो उन्होंने दर्शकों के साथ काफी मस्ती मजाक किया और शानदार परफॉर्मेंस भी दी। खास बात यह थी कि इस दौरान स्टेज पर धर्मेंद्र भी मौजूद थे। गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा ने इस दौरान मंच पर अपने निजी जिंदगी को लेकर कई खुलासे किए। साथ ही सुनीता आहूजा ने अपनी प्रेगनेंसी के दौरान का एक मजेदार किस्सा भी साझा किया। उन्होंने कहा यह बात सभी जानते हैं कि गोविंदा एक अच्छी डांसर हैं, लेकिन उनके बेटे यश भी उनसे कम नहीं है। गोविंदा और उनके बेटे यश का एक डांस वीडियो भी इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। बता दे बेटे यश संग यह डांस परफॉर्मेंस गोविंदा ने इंडियन आईडल 13 के मंच पर अपने बेटे के साथ दिया।

Govinda Son Yashvardhan Ahuja

डांस में हिट है गोविंदा के लाडले यश

इंडियन आइडल 13 को आदित्य नारायण होस्ट कर रहे हैं। इस दौरान जब गोविंदा और सुनीता के साथ उनके बेटे यश के शो में पहुंचे, तो आदित्य ने कहा यश ऐसे तो हम आप को छोड़ेंगे नहीं, आपको भी एक परफॉर्मेंस देनी होगी। इसके बाद गोविंदा और उनके बेटे यश ने मिलकर स्टेज पर परफॉर्म किया और धमाल मचा दिया। दोनों के डांस का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वही बाप बेटे की यह परफॉर्मेंस देख सभी ने जमकर तालियां भी बजाई। बता दे इस दौरान गोविंदा और उनके बेटे यश ने कुली नंबर वन के गाने गोरिया चुराना मेरा जिया पर डांस किया।

इस वीडियो के वायरल में होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स गोविंदा के बेटे यश की जमकर तारीफ करते नजर आ रहे हैं। किसी ने कहा यह तो गोविंदा से भी ज्यादा डेशिंग है, तो किसी ने कहा यह बिल्कुल हॉलीवुड हीरो लगता है। यशवर्धन आहूजा ने लंदन से एक्टिंग का कोर्स किया है और इन दिनों वह साजिद नाडियावाला को असिस्ट कर रहे हैं। यश अब तक साजिद नाडियावाला को फिल्म ढिशूम और किक-2 में पहले ही असिस्ट कर चुके हैं।