Ragini Khanna photos Viral: गोविंदा की भांजी रागिनी खन्ना एक दौर में टीवी इंडस्ट्री के टॉप अदाकाराओं में शामिल हुआ करती थी। रागिनी खन्ना ने टीवी शो ससुराल गेंदा फूल के जरिए बतौर सुहाना बनकर हर घर में अपनी पहचान बनाई थी। आलम ये था कि रागिनी खन्ना को लोग उनके नाम से ज्यादा सुहाना के नाम से पहचानते थे। शो में उनके किरदार को लोगों ने काफी पसंद किया था।

कहां गायब हैं रागिनी खन्ना?
ससुराल गेंदा फूल से हर घर में पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली रागिनी खन्ना ने अचानक से टेलीविजन इंडस्ट्री से दूरी बना ली। शो के दौरान जहां उनकी पापुलैरिटी इतनी ज्यादा थी कि वह टीवी इंडस्ट्री की महंगी अभिनेत्रियों में शामिल हो गई थी, तो वहीं अचानक से उनके इंडस्ट्री से दूरी बना लेने की वजह का खुलासा कभी नहीं हुआ।

11 साल बाद आज रागिनी खन्ना पूरी तरह से बदल गई है। उनका लुक स्टाइल सब कुछ पहले से बिल्कुल अलग है। रागिनी को अब पहचान पाना भी मुश्किल है। लोग रागिनी की लेटेस्ट तस्वीरें देख अक्सर कमेंट सेक्शन में उनके इतना बदल जाने की वजह भी पूछते हैं। वहीं कई लोग रागिनी खन्ना से टीवी इंडस्ट्री में वापसी करने की रिक्वेस्ट करते भी नजर आते हैं, लेकिन एक्ट्रेस कभी भी इस पर कोई रिएक्शन नहीं देती।

2008 में शुरु किया था करियर
बता दे रागिनी खन्ना ने साल 2008 में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इस दौरान उनका पहला शो ‘राधा की बेटियां कुछ कर दिखाएंगी’ था। ये शो काफी फेमस हुआ। इसके बाद रागिनी ने कई फिल्मों में भी काम किया, जिसमें गुड़गांव, पोशांपा, धूमकेतू, भाजी इन प्रॉब्लम, जैसी कई फिल्में शामिल है, लेकिन अचानक से उन्होंने बॉलीवुड की चकाचौंध को अलविदा क्यों कह दिया इसका खुलासा अब तक नहीं हुआ है।

बता दे रागिनी ने कुछ दिन पहले ही अपना यूट्यूब चैनल खोला है, जिसके जरिए वह अपने फैंस को अपनी निजी जिंदगी के अपडेट के बारे में बताने वाली है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रागिनी खन्ना एक बार फिर से अभिनय के पर्दे पर वापसी कर सकती हैं।