Ragini Khanna: गोविंदा (Govinda) की सबसे छोटी भांजी और टेलीविजन फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस रागिनी खन्ना (Govinda Niece Ragini Khanna) की खूबसूरती, उनकी कॉमिक टाइमिंग और उनके अभिनय के चर्चे हमेशा इंडस्ट्री में सुर्खियां बटोरते हैं। रागिनी खन्ना हमेशा से ही अपनी खूबसूरती और अपनी ग्लैमरस अंदाज के चलते इंडस्ट्री में चर्चाओं में छाई रहती है। रागिनी ने ससुराल गेंदा फूल (Sasural Genda Phool) सीरियल से हर घर में अपनी पहचान अपने अभिनय के दम पर खड़ी की थी। भले ही आज रागिनी टेलीविजन फिल्म इंडस्ट्री में काम करती नजर ना आ रही हो, लेकिन आज भी वह अपने फैंस के दिलों पर राज करती है। रागिनी काफी लंबे समय से इंडस्ट्री से दूर है। ऐसे में आइए बताएं आपकी फेवरेट एक्ट्रेस इन दिनों कहां है।
कहां है इन दिनों रागिनी खन्ना
रागिनी खन्ना टेलीविजन इंडस्ट्री की मशहूर अदाकाराओं में से एक है। रागिनी ने काफी लंबे समय तक टेलीविजन इंडस्ट्री में काम किया है। इस दौरान उन्होंने अपनी खूबसूरती और अपनी दमदार अदाकारी से लाखों लोगों का दिल जीता है। रागिनी भले ही इन दिनों इंडस्ट्री से दूर हो, लेकिन वह सोशल मीडिया पर आज भी पूरी तरह एक्टिव रहती है। रागिनी अक्सर अपनी खूबसूरत तस्वीरों और वीडियो को सोशल मीडिया पर अपडेट कर फैंस के साथ साझा करती है।
इन सुपरहिट शो में नजर आ चुकी है रागिनी खन्ना
रागिनी खन्ना के वर्क फ्रंट की बात करें तो बता दें कि साल 2008 में एनडीटीवी इमेजिन के सीरियल राधा की बेटियां कुछ कर दिखाएंगी से उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद रागिनी सोनी टीवी के कॉमेडी शो भास्कर भारती और देख इंडिया देख में भी नजर आई। साल 2009 में उन्होंने दस का दम, इमेजिन टीवी के बिग मनी और 2010 में ससुराल गेंदा फूल सीरियल से हर घर में अपनी पहचान खड़ी की। रागिनी खन्ना ने अपने अब तक के करियर में कई टेलीविजन सीरियल से लेकर कल टेलीविजन शो में काम किया है।
View this post on Instagram
इन फिल्मों में भी काम कर चुकी है रागिनी
सिर्फ टेलीविजन इंडस्ट्री में ही नहीं रागिनी ने अपनी खूबसूरती और अभिनय का चार्म फिल्मों में भी दिखाया है। रागिनी ‘भाजी इन प्रॉब्लम’, ‘गुड़गांव’, ‘पोशम पा’, ‘धूमकेतु’ जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुकी है। रागिनी खन्ना को उनके दमदार अभिनय के चलते दादासाहेब फालके अवॉर्ड्स फिल्म 2022 से भी नवाजा जा चुका है।
सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है रागिनी
हाल फिलहाल रागिनी इंडस्ट्री से दूर सोशल मीडिया के जरिए फैंस का एंटरटेनमेंट करती नजर आती है। रागिनी हर दिन अपने सादे अंदाज से लेकर ग्लैमरस खूबसूरती तक के जलवों से फैंस का दिल जीतती है। फैंस को रागिनी का इंडियन से लेकर वेस्टर्न तक हर लुक बेहद पसंद है। यही वजह है कि उनकी हर तस्वीर शेयर होने के साथ ही वायरल होना शुरू हो जाती है और फैंस उन पर कमेंट के जरिए जमकर प्यार बरसाते हैं।