HBD: कभी तीनों खान को अकेले टक्कर देते थे Govinda, एक बार में साइन की थी 50 फिल्में

गोविंदा (Govinda) ने अपनी पहचान अपने दम पर खड़ी थी। यही कारण है कि लोग आज भी उन्हें बॉलीवुड इंडस्ट्री का हीरो नंबर वन कहते है। गोविंदा 58 साल के हो गए हैं, लेकिन आज भी उनकी कॉमिक टाइमिंग (Govinda Comedy Movie) का कोई दूसरा सानी नहीं है। 90 के दशक में उन्होंने कई ऐसी फिल्मों में काम किया, जिसके लोग आज भी फैन है। बात चाहे कुली नंबर वन (Coolie No-1) की हो या हद कर दी आपने… हर फिल्म में गोविंदा (Govinda Movie Name) का अंदाज लोगों के चेहरे पर हंसी ला ही देता है।

गोविंदा का फिल्मी सफर

80 से 90 के दशक में गोविंदा ने कई फिल्मों में काम किया। इस दौरान उनके अभिनय का सितारा उस बुलंदी पर था, जहां हर कोई उनके साथ काम करना चाहता था। हर डायरेक्टर, प्रोड्यूसर उन्हें ही साइन करना चाहता था। 80 से 90 के दशक में गोविंदा (Govinda Bolly Carrier) को बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर फिल्मों (Govinda Blockbuster Movie) का किंग कहा जाता था। इतना ही नहीं वह अकेले ही तीनों खानों को टक्कर देते थे।

रोमांस संग कॉमेडी के किंग है गोविंदा

यह वह दौर था जहां रोमांस के साथ कॉमेडी भी जरूरी थी। ऐसे में बॉलीवुड के दीवाने लोगों की ये डिमांड न शाहरुख (Shahrukh Khan) पूरी कर सकते थे, ना आमिर (Amir Khan)… सलमान (Salman Khan) उस दौर में अपनी बॉडी के लिए चर्चा में रहते थे और अक्षय (Akshay Kumar) अपने एक्शन के लिए। सभी गोविंदा के आगे फीके थे ,क्योंकि गोविंदा की फिल्मों में रोमांस के साथ एंटरटेनमेंट का जो तड़का मिलता था हर कोई उसे ही देखना पसंद करता था।

एक साथ साइन की 50 फिल्में

किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है गोविंदा का फिल्मी सफर… उन्होंने विरार में गरीबी भी देखी और आसमान में अपने नाम का परचम भी। 21 दिसंबर 1963 को गोविंदा का जन्म एक सामान्य परिवार (Govinda Family) में मुंबई में हुआ। अपनी जिंदगी जिंदगी में पहले से कई उतार-चढ़ाव का सामना कर रहे 21 साल के गोविंदा ने फिल्मों का रुख किया। उस वक्त तक उन्हें कोई नहीं जानता था, लेकिन ठीक एक साल में उनका नाम उस बुलंदी पर था जहां 22 साल की उम्र में उन्होंने 50 फिल्मों को साइन किया था।

डांसर नंबर-1 है गाविंदा

गोविंदा ने अपने फिल्मी करियर में 165 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। इस दौरान उन्होंने कई अवार्ड भी जीते। बात उनके डांस की हो तो इंडस्ट्री में उन्हें नंबर वन डांसर (Dancer No-1 Govinda) कहा जाता है। उनका यूपी वाला ठुमका और किसी डिस्को में जाएं गाना आज भी लोगों को थिरकने पर मजबूर कर देता है।

थिएटर के बाहर गोविंदा की फिल्मों के लिए लगती थी लाइन

गोविंदा की फिल्मों के लिए थिएटर के बाहर लोगों की लंबी लाइनें लगती थी। टिकट वेटिंग में खरीद कर लोग लंबी लाइन में अपनी बारी आने का इंतजार करते थे। बात चाहे राजा बाबू की हो, कुली नंबर 1, दीवाना मस्ताना, बड़े मियां छोटे मियां, साजन चले ससुराल, दुलारा, शोला और शबनम, दुल्हे राजा, हीरो नंबर 1 या हसीना मान जाएगी… हर फिल्म ने लोगों को उनका दीवाना बना दिया। यह सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई।

ब्लॉकबस्टर मतलब गोविंदा

80 से 90 के दशक में गोविंदा को फिल्मों के ब्लॉकबस्टर होने का स्टैंप कहा जाता था। कहते थे कि अगर फिल्म में गोविंदा है तो फिल्म ब्लॉकबस्टर ही साबित होगी। हर कोई फिल्म देखने थिएटर जरूर जाएगा। यही सोच थी थी हर डायरेक्टर इंतजार की लिस्ट में खड़ा हो उन्हें अपनी फिल्म में साइन कर लेता था।

गोविंदा के पिता (Govinda Father) अरुण कुमार अहूजा (Arun Kumar Ahuja) भी अपने दौर के मशहूर कलाकार थे। उन्होंने उस दौर में 30 से 40 फिल्मों में काम किया था। बात उनकी मां की करें, तो गोविंदा की मां (Govinda Mother) निर्मला देवी (Nirmala Devi) एक शास्त्रीय गायिका थी। उन्होंने कई फिल्मों को अपनी मधुर आवाज से सजाया था।

वहीं अभिनय की दुनिया में कदम रखने का मन बना चुके गोविंदा कॉमर्स से ग्रेजुएट (Govinda Education) करने के बाद एक्टिंग के मैदान में उतर गए। 80 के दशक में पहली बार एलविन नाम की कंपनी के विज्ञापन में नजर आए। इसके बाद शुरू हुआ उनका अभिनय का सफर आज तक जारी है।