बिहार में सरकारी नौकरी का मौका, सफाई कर्मी और गार्ड के हजारों पदों पर होगी बंपर भर्ती, कवायद शुरू

बिहार (Bihar) के युवाओं के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। बिहार सरकार प्रदेश (Bihar Government) के पंचायत सरकार भवनों के रखवाली और उसमें लगे उपकरण की रक्षा के लिए सफाई कर्मी और गार्ड की बहाली (Recruitment Of Safai Karamcharis And Gaurd) करने जा रही है। पंचायत सरकार भवन (Panchayat Sarkar Bhawan) की साफ सफाई नियमित तौर पर होती रहेगी। बहाली को लेकर पंचायती राज विभाग द्वारा प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। कहा जा रहा है कि संविदा के तहत इन पदों पर नियुक्ति (Government Job In Bihar) की जाएगी।

Government Job In Bihar

विभाग द्वारा प्रस्ताव तैयार करने के बाद कैबिनेट से इस बार स्वीकृति ली जाएगी। कैबिनेट की ओर से मंजूरी मिलने के बाद ही गार्ड और सफाई कर्मियों के पदों पर बहाली की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसके बाद विज्ञापन निकाला जाएगा फिर योगो और इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन मोड में अप्लाई कर सकेंगे।

मिल रही जानकारी के मुताबिक विभाग के स्तर पर चयन प्रक्रिया और वेतन भुगतान को लेकर मंथन चल रहा है। बताया गया है कि इस पर जल्द ही अंतिम निर्णय लिया जाएगा। विभागीय अधिकारियों की मानें तो पंचायत सरकार के भवनों में पंखे, कंप्यूटर कुर्सी-टेबुल, आदि रहती हैं।

whatsapp channel

google news

 

Government Job In Bihar

बता दें कि नीतीश सरकार ने पंचायत प्रधान को पंचायत सरकार भवन का जिम्मा सौंपा है। पंचायत सरकार भवन के निर्माण के लिए विभिन्न चरणों में सरकार राशि उपलब्ध कराती है। अब तक प्रदेश में 1500 पंचायत सरकार भवन बनकर तैयार हो चुके हैं। विभाग ने तय किया था कि 3200 पंचायत सरकार भवन वर्ष 2021 के अंत तक बनकर तैयार हो जाए।

Share on