रेल राज्यमंत्री ने किया यात्रियों को दी बड़ी सौगात, लोकल AC ट्रेनों का किराया हुआ आधा

बढ़ती महंगाई के युग में आम जनता को भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने बड़ी राहत दी है। लोकल ऐसी ट्रेनों में यात्रा करने वाले पैसेंजर्स से आधा किराया लेने का ऐलान किया गया है। केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रावसाहेब दानवे (State Railway Minister Raosaheb Danve) ने इसका ऐलान शुक्रवार को किया। उन्होंने कहा कि मुंबई के एसी लोकल ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों से 50 फीसद कम किराया (Mumbai AC Local Train Fare Reduce) लिया जाएगा। रेल राज्य मंत्री भायखला रेलवे स्टेशन की रिडेवलपमेंट धरोहर भवन का शुभारंभ कर रहे थे। मौके पर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) भी उपस्थित थे।

Mumbai AC Local Train

लोकल पैसेंजर्स के रेल मंत्री ने दी सौगात

रेल राज्य मंत्री ने कहा कि 5 किलोमीटर के डिस्टेंस के लिए एसी ट्रेन का वर्तमान न्यूनतम किराया 65 रुपए से घटाकर 30 रूपए किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लंबे समय से आम जनता मुंबई में ऐसी लोकल ट्रेन का किराया कम करने की मांग कर रहे थे। मंत्री को वर्तमान किराया को कम से कम 20 से 30 प्रतिशत तक कम करने का सुझाव मिल रहा था।

Mumbai AC Local Train

whatsapp channel

google news

 

बता दें कि प्रत्येक दिन पश्चिमी रेलवे रूट और मध्य रेलवे रूट पर लगभग 80 लोकल ट्रेन का परिचालन होता है। दानवे के मुताबिक छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल से ठाणे की दूरी 34 किलोमीटर है और इसका वर्तमान किराया 130 रुपए से नीचे घटाकर 90 रूपए किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सीएसएमटी से कल्याण का किराया 210 से 105 रूपए, चर्चगेट से वसई रोड की दूरी 52 किमी है इसका किराया 210 रुपए से 105 रूपए किया जाएगा। चर्चगेट से बोरीवली (34 किमी) का किराया 90 रुपए किया जाएगा पहले 130 रुपए था।

Mumbai AC Local Train

बता दें कि 2017 के दिसंबर से मुंबई में एसी लोकल ट्रेन का परिचालन शुरू हुआ था। देश की पहली एसी लोकल ट्रेन को मुंबई के बोरीवली से चर्चगेट तक चलाया गया था। बाद में अन्य मार्गों पर इस ट्रेन का परिचालन बहाल किया गया।

Share on