पटना की ग्रेजुएट चाय वाली के बगल में इस युवक ने खोली जूस की दुकान, वजह जानकर बोल उठेंगे- वाह!

इन दिनों बिहार की प्रियंका (Graduate Priyanka Chai Wali) की चर्चा चारों ओर हो रही है। राजधानी पटना (Patna) की ग्रेजुएट चाय वाली प्रियंका लाइमलाइट में है। देश के हर हिस्से में प्रियंका की स्टोरी वायरल (Bhagalpur Priyanka Tea Stall) हो गई है। प्रियंका के चाय दुकान पर ग्राहकों का हुजूम लगा रहता है, अलग-अलग जगह से लोग उनके दुकान पर चाय पीने के लिए पहुंच रहे हैं। अब इस ग्रेजुएट चाय वाले के पास एक युवा ने सरबत (Bhagalpur Aayush Sharbat Wala) की दुकान खोल लिया है। शरबत की दुकान खोलने वाला यह युवा स्टूडेंट है।

Ayush Open Sharbat Shop

आयुष ने चायवाली प्रियंका के बगल में खोली शरबत शॉप

भागलपुर का रहने वाला आयुष ग्रेजुएट चाय वाली प्रियंका से प्रेरित होकर उनके दुकान के ठीक पास में अपना जूस का दुकान खोला है। पटना विमेंस कॉलेज के ठीक सामने आयुष शरबत बेच रहे हैं। आयुष ने बताया कि उन्होंने ग्रेजुएट होल्डर प्रियंका से प्रेरित होकर अपना स्टार्टअप शुरू किया है। आयुष बताते हैं कि अगर मैं दूसरी जगह अपना दुकान खोलता तो मुझे कोई भी नहीं जानता लेकिन मैंने ग्रेजुएट चाय वाली प्रियंका के बगल में दुकान खोलने का यह सबसे बड़ा फायदा है कि थोड़ी बहुत मेरी भी प्रसिद्धि मिलेगी। यहां बड़ी संख्या में लोग चाय पीने आते हैं इससे मेरा भी फायदा हो सकता है।

Ayush Open Sharbat Shop

बता दें कि देश के युवा इन दिनों चाय स्टार्टअप को लेकर आगे आ रहे हैं। एमबीए और बीटेक जैसी प्रतिष्ठित पढ़ाई पूरी करने के बाद युवा चाय दुकान में अपना भविष्य तलाश रहे हैं। चाय स्टार्टअप को लेकर खबरों का बाजार भी इन दिनों गर्म रहता है। पिछले दिनों ही दरभंगा के एक युवा अनुराग ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद नौकरी ठुकरा कर चाय का स्टार्टअप खोला है। अनुराग अपने दुकान में 17 तरह की चाय बनाते हैं। परिवार के लाख मना करने के बावजूद इस युवा ने अपने सपने को साकार करने के लिए चाय स्टार्टअप खोला है।

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।