अब गूगल सर्च के लिए देना होगा पैसा? कंपनी ने की बड़ी तैयारी, जानिए पूरी खबर

Google search update: गूगल एक बड़ी तैयारी में लगा है. अभी तक गूगल ने सर्च सर्विस को फ्री रखा है और यहां से उसके रेवेन्यू का एक बड़ा हिस्सा आता है. लेकिन अब कंपनी अपनी इस पॉलिसी में बदलाव करने का विचार कर रही है और कंपनी प्रीमियम फीचर्स पर चार्ज लगाने का विचार कर रही है. आपको बता दे या प्रीमियम फीचर्स कुछ और नहीं बल्कि जेनरेटिव AI से आने वाले रिजल्ट होंगे.

गूगल सर्च ने लांच किया है AI सर्विस फीचर

अभी कुछ समय पहले ही कंपनी ने गूगल सर्च के साथ जेनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का स्नैपशॉट फीचर एक्सपेरिमेंट लॉन्च किया था और इस फीचर का उपयोग करके यूजर्स को सर्च किए गए टॉपिक के बारे में AI रिजल्ट भी दिखता है.

कंपनी अब लेगा चार्ज(Google search update)

AI सर्च किए गए टॉपिक की एक समरी यूजर्स को दिखाता है लेकिन अब कंपनी इसमें बड़ा बदलाव करना चाहती है. फाइनेंशियल टाइम्स ने एक रिपोर्ट पेश किया है और बताया है कि गूगल ऐसा कुछ करता है तो यह पहला मौका होगा जब कंपनी अपने सर्च इंजंस पर पेमेंट या चार्ज लगाएगी.

Also Read:Trending News: विदेश में भी है एक पटना, क्या बिहार के पटना से है इसका नाता? जानिए यहां

whatsapp channel

google news

 

गूगल सर्च से कंपनी की बड़ी कमाई होती है लेकिन ChatGPT आने के बाद कंपनी को अपने बिजनेस का एक नया डर सता रहा है. इस प्लेटफार्म के लॉन्च हुए 1 साल हो गए हैं और आप कंपनी अपने बिजनेस मॉडल में एक बड़ा बदलाव करने का विचार कर रही है हालांकि कंपनी के तरफ से अभी कोई भी जानकारी नहीं दिया गया है. अब देखना होगा कि कंपनी क्या बदलाव करती है.यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा.

Also Read:  Business Idea: कम पैसे मे शुरू करें पशु चारे का बिजनेस, हर महीने होगी छप्पर पार कमाई; जाने कैसे

Also Read:Bihar News: बिहार के 58 लाख परिवार को मिलगा 5 लाख का कैशलेस इलाज, कॉलेजों में इंटर की पढ़ाई होगी बंद

Share on