अब एटीएम कार्ड रखने की नहीं पड़ेगी जरूरत, UPI से होगा कैश डिपॉजिट, RBI ने दी जानकारी

Cardless Cash Deposit: रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने वित्त वर्ष 2025 की पहली मौद्रिक नीति बैठक में यूपीआई को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है. आप अगर यूपीआई का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. यूपीआई का इस्तेमाल करके आप अपने बैंक अकाउंट में कैश जमा कर पाएंगे. भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शशिकांत दास ने जानकारी दिया कि जल्द ही यूपीआई के जरिए कैश जमा करने की मशीन का इस्तेमाल होगा.

शशिकांत दास ने जानकारी दिया की सर्विस से लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी और कैश जमा करने अब बैंक नहीं जाना होगा. अगर आपसे बैंक दूर है तो आप यूपीआई के जरिए कैश जमा कर पाएंगे और इसके अलावा प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट कार्ड धारकों को भी पेमेंट की सुविधा देगी.लोगों को यूपीआई पेमेंट की सुविधा देने का प्रस्ताव दिया गया है.

कार्ड रखने की नहीं पड़ेगी जरूरत(Cardless Cash Deposit)

अगर यूपीआई से कैश डिपॉजिट की सुविधा आती है तो आपको अपने जेब में कट रखने से आजादी मिल जाएगी और इससे एटीएम कार्ड रखने या खोने या बनवाने की समस्या भी दूर हो जाएगी. एटीएम कार्ड चोरी हो जाता है तो उसे ब्लॉक करवाने के बाद भी कैश डिपॉजिट करने में कोई समस्या नहीं आएगी.

जानीए कैसे करेगा यह काम

अभी तक कैश डिपॉजिट या निकालने के लिए डेबिट कार्ड का इस्तेमाल किया जाता था लेकिन अब यूपीआई के लिए यह सुविधा आ जाएगी तो आपको डेबिट कार्ड की जरूरत नहीं होगी. बहुत ही जल्द आरबीआई एटीएम मशीन पर यूपीआई की नई सुविधा जोड़ेगी और इसके बाद थर्ड पार्टी ऑनलाइन पेमेंट एप का इस्तेमाल से आप एटीएम मशीन से यूपीआई के जरिए आसानी से कैश डिपॉजिट कर पाएंगे.

whatsapp channel

google news

 
Also Read:  कम पैसे मे स्टार्ट करें आर्टिफिशियल ज्वेलरी का कारोबार, ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों जगह से लाखों मे होगी कमाई; जाने कैसे

Also Read:Bihar News: बिहार के इन जिलों में बनेगी 2700km सड़क, 500 पुल को भी मिली मंजूरी, इसी साल पूरा होगा काम

रेपो रेट में नहीं हुआ कोई बदलाव

रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया के गवर्नर शशिकांत दास ने जानकारी दिया कि 20 वर्ष 2025 की पहली आरबीआई मौद्रिक नीति बैठक में रेपो रेट को स्थिर रखने का फैसला किया गया है. केंद्रीय बैंक ने लगातार सातवीं मॉनेटरी पॉलिसी बैठक मेरे पूरे रेट को 6.50 फ़ीसदी पर रखा है.

Share on