Google street view भारत मे हुई लॉंच, अब घर बैठे साफ-साफ देख सकेगें सड़क का नजारा और बहुत कुछ

Google Street view आखिरकार लंबे इंतजार के बाद आज भारत में लॉन्च हो गया है। अमेरिका में गूगल ने लगभग 15 साल पहले इस सर्विस को लांच (Google street view Launch) किया था। वही अब भारत में इसकी लांच होने के बाद यह उम्मीद जताई जा रही है, कि यह सर्विस जल्द ही भारत में शुरू भी हो जाएगी। बता दे Genesys international और Tech Mahindra की साझेदारी के साथ भारत में इसे लॉन्च किया गया है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस सर्विस को भारत 6 साल पहले ही लॉन्च करने का प्लान बना रहा था, लेकिन उस समय भारत सरकार (Indian Government) ने सुरक्षा के मद्देनजर इसे खतरा बताते हुए इसकी लॉन्चिंग पर रोक लगा दी थी।

इन शहरों में शुरु हुई Google Street view की सर्विस

Google Street view की सर्विस को आज से भारत के कई बड़े शहरों में शुरू किया जा रहा है। इस कड़ी में यह सर्विस बेंगलुरु, चेन्नई मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद, पुणे, वडोदरा, नासिक, अमृतसर और अहमदाबाद में शुरू हो गई है। इसके साथ ही इस साल के अंत तक 50 और शहरों को इस सर्विस से जोड़ने का लक्ष्य तैयार किया गया है। इसके जरिए सड़क पर चल रहे काम की जानकारी और ट्रैफिक पुलिस की मदद से स्पीड लिमिट की जानकारी आप आराम से ले सकते हैं।

आपकी गोपनीयता का खास तौर पर रखेगा ख्याल

गूगल द्वारा साझा की गई जानकारी के मुताबिक इसका डेटा टेक महिंद्रा और जेनेसिस के द्वारा लिया जाएगा। इसके साथ ही यह डाटा उनके पास सेव भी होगा। बता दे गूगल मैप्स एक्सपीरियंस के वाइस प्रेसिडेंट मीडियम डेनियल का इस सर्विस को लेकर कहना है कि स्ट्रीट व्यू इमेजरी गोपनीयता संबंधी चिंताओं को दूर करने के लिए व्यक्तियों के चेहरे सहित कई गोपनीय जानकारियों को धुंधला कर देता है।

अब गूगल बतायेगा कौन सा रूट और रोड़ है सही

Google Street view की मदद से ट्रैफिक पुलिस ट्रैफिक स्पीड लिमिट की जानकारी जुटा सकती है। इसके साथ ही इस फीचर का यूज करके आप सड़क पर हो रहे काम की जानकारी भी ले सकते हैं, कि कौन सा रोड बंद है और कौन सा रोड चालू है। आपको यह जानकारी घर बैठे ही मिल जाएगी, जिसके साथ आप अपने सफर को आसान बना सकते हैं। इसके अलावा प्रमुख पर्यटन स्थानों तीर्थ स्थलों मंदिर से गुजरने वाली सड़कों के हालात को भी आप इस ऐप के जरिए देख सकते हैं।

whatsapp channel

google news

 

इस तरह करें Google Street view फीचर का इस्तेमाल

बता दे कि Google Street view फीचर को आप अपने मोबाइल, लैपटॉप, टेबलेट में आसानी से यूज कर सकते हैं। अगर आप मोबाइल में इस ऐप का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको सबसे पहले गूगल मैप एप्लीकेशन पर जाना होगा। इसके बाद आप जिस जगह को सर्च करेंगे जहां गूगल स्ट्रीट व्यू आप देखना चाहते हैं तो आपके मैन्यू में उसकी डिटेल आ जाएंगी, जिसमें आप उस स्ट्रीट व्यू आइकन वाले मेन्यू पर क्लिक कर मैप के साथ-साथ वहां कई सड़कों का नजारा भी देख सकते हैं।

Share on