पाटलिपुत्र बस टर्मिनल की वेबसाईट होगी लॉंच, होगी ऑनलाइन बुकिंग, इन जगहों के लिए भी शुरू होगी नगर बस सेवा

बिहार की राजधानी पटना में बुधवार को पाटलिपुत्र बस टर्मिनल(Patliputra Bus Terminal) की सुविधाओं एवं सुगम संचालन को लेकर कार्यकारिणी समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में पटना-बेरिया स्थित पाटलिपुत्र बस टर्मिनल पर चलने वाली बसों के सुगम संचालन एवं यात्रियों की सुविधाओं के लिए दिए गए प्रस्तावों पर विचार विमर्श किया गया। साथ ही इस दौरान कुछ जरूरी फैसले भी लिए गए। इस बैठक में लिए गए फैसले में यात्री सुविधा को सर्वोपरि रखा गया।

यात्रियों की सुविधा है सर्वोपरी

इस कार्यकारिणी समिति की बैठक में बुडको के कार्यपालक अभियंता द्वारा पाटलिपुत्र बस टर्मिनल से सुगमता पूर्वक बसों के परिचालन हेतु एजेंडा वार रिपोर्ट भी पेश की गई। इस दौरान पीबीटी परिसर में बनाए गए नए ड्राइवर, ड्रॉमेडरी और शौचालय के रखरखाव, उपयोग एवं नियंत्रण, साफ-सफाई, सुरक्षा कार्य बुडको द्वारा कराए जा रहे योजना के अंतर्गत किए गए अवशेष कार्यों की प्रगति को लेकर भी चर्चा की गई। इस दौरान बस एवं ऑटो एसोसिएशन तथा अन्य संघों के प्रतिनिधित्व द्वारा इस फैसले के मद्देनजर सुझाव भी मांगे गए।

पाटलिपुत्र बस टर्मिनल की वेबसाइड जल्द होगी शुरु

इसके साथ ही पाटलिपुत्र बस टर्मिनल की आधिकारिक वेबसाइट को भी जल्द से जल्द शुरू करने का प्लान बनाया जा रहा है। खास बात यह है कि इस वेबसाइट पर आपको सभी जरूरी जानकारी जैसे ही विधि की जानकारी, शासी निकाय, कार्यकारिणी समिति का विवरण, कार्यालय धारको का फोन नंबर, स्थानीय रूट का विवरण, ऑनलाइन बुकिंग कॉलिंग, जन सुविधाओं की जानकारीस महत्वपूर्ण पर्यटन केंद्र एवं लोक सुविधाओं का विवरण सहित और भी कई विवरण आसानी से मिल जाएंगे।

इस बैठक के दौरान पाटलिपुत्र बस टर्मिनल से बसों के सुगम संचालन हेतु गुबुडको द्वारा कराए जा रहे अवशेष कार्यों एवं परिचालन संबंधी कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इसके साथ ही बस टर्मिनल पर प्रमुख स्थलों के यात्रा किराए की सूची को भी जारी किया जाएगा, ताकि यात्रियों को असुविधा का सामना ना करना पड़े।

whatsapp channel

google news

 

जल्द शुरु होगी नगर बस सेवा

बैठक के दौरान ISBT के सभी प्रमुख स्थानों और रेलवे स्टेशनों जैसे- पटना जंक्शन, जय प्रकाश नारायण अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, दानापुर जंक्शन, पाटलिपुत्र जंक्शन, राजेन्द्र नगर टर्मिनल, महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों, अस्पतालों के अलावा कई जरूरी स्थानों के लिए नगर बस सेवा का परिचालन जल्द से जल्द शुरू करने के मद्देनजर भी चर्चा हुई। इस दौरान बैठक में मौजूद सदस्यों ने कहा कि ISBT से नगर बस सेवा का परिचालन नहीं होने से यात्रियों को हर दिन परेशानी का सामना करना पड़ता है, जिसके बाद डीएम ने इस मामले में जल्द से जल्द प्रस्ताव बनाने और उसे पेश करने के निर्देश दिये।

Share on