Armaan Malik And Kritika Malik: दो पतियों के साथ सुर्खियों में छाए रहने वाले यूट्यूबर अरमान मलिक दूसरी बार पिता बन गए हैं। दरअसल अरमान मलिक की दूसरी पत्नी कृतिका मलिक ने कुछ घंटों पहले ही बेबी को जन्म दिया है। यूट्यूब में खुद सोशल मीडिया के जरिए कुछ तस्वीरों को साझा करते हुए अपने और कृतिका मलिक के माता-पिता बनने की खुशखबरी को फैंस के साथ साझा किया है।
मां बनीं यूट्यूबर कृतिका मलिक
अरमान मलिक ने 6 अप्रैल 2023 को अपनी दोनों पत्नियों के प्रेगनेंसी फोटोशूट की तस्वीरों को अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया। हालांकि इस मेटरनिटी फोटोशूट के दौरान ही उन्होंने यह खबर भी साझा कर दी, कि उनकी दूसरी पत्नी कृतिका मालिक मां बन गई है। कृतिका ने कुछ घंटों पहले ही बेबी को जन्म दिया है। बेबी के जन्म के बाद कृतिका और बेबी दोनों पूरी तरह से ठीक है।
View this post on Instagram
अरमान मलिक ने इस मेटरनिटी फोटोशूट की तस्वीरों को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा- फाइनली गोली बनी मां… गेस करिए लड़का हुआ या लड़की? आप लोगों की दुआओं से दोनों बिल्कुल ठीक है। अरमान मलिक के इस पोस्ट के बाद कमेंट करने वालों की भरमार लग गई है। हालांकि इस दौरान हर कोई अलग-अलग तरह से अंदाजे लगाता नजर आ रहा है कि अरमान मलिक की पत्नी कृतिका मलिक ने लड़के को जन्म दिया है या लड़की को…। फैंस अरमान मलिक के बेबी की तस्वीर देखने के लिए बेहद बेताब है।
तीन मिसकैरेज के बाद कृतिका मलिक बनीं मां
अरमान मलिक की दूसरी पत्नी कृतिका मलिक का भले ही यह पहला बच्चा हो, लेकिन वह तीन बार मिसकैरेज का दर्द झेल चुकी है। इस बात का खुलासा खुद कृतिका मलिक ने अपने एक वीडियो में किया था। बता दे अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल मलिक भी प्रेग्नेंट है और जल्द ही दो जुड़वा बच्चों को जन्म लेने वाली है। पायल मलिक का आठवां महीना चल रहा है। बता दे पायल मलिक और अरमान मलिक का पहले से एक बेटा भी है, जिसका नाम चिरायु है।