today gold rate: अगर आप भी सोना चांदी खरीदने का प्लान बना रहे हैं या सोने-चांदी में अपने पैसे को निवेश करने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। दरअसल आज सोने चांदी की कीमतों (Gold And Silver Rate today) में भारी गिरावट दर्ज की गई है। इसके साथ ही सोना चांदी की खरीदारी करने का या आपके पास सुनहरा मौका है, तो जल्द से जल्द इस सोने चांदी के भाव में आई गिरावट का फायदा उठाएं और जाने आपके क्षेत्र में सोने चांदी के क्या भाव है।
सोना-चांदी के दाम में आई गिरावट
मल्टीकमोडिटी एक्सचेंज द्वारा आज सोने के भाव को लेकर साझा की गई जानकारी के मुताबिक आज सुबह 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने के भाव में 44 रुपए बढ़कर 51,282 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है, जबकि एमसीएक्स पर चांदी के भाव में ₹274 की गिरावट दर्ज की गई है जिसके साथ चांदी के ताजा भाव 54,055 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गए हैं। बता दें इससे पहले सोने के कारोबार की शुरुआत आज 51,000 रुपये के स्तर पर खुलकर हुई थी, जबकि चांदी में ट्रेनिंग की शुरुआत 53,909 रुपये के स्तर पर खुलकर हुई थी।
वही आज सोने के भाव अभी भी अपने पिछले बंद भाव से 0.09 फ़ीसदी ऊपर चल रहा है, जबकि चांदी के भाव अपने पिछले बंद भाव से 0.50 फ़ीसदी ऊपर है।
ग्लोबल मार्किट में क्या है सोना-चांदी का भाव
वही बात ग्लोबल मार्केट की करें तो बता दें कि सोने और चांदी का आज ग्लोबल मार्केट में भाव काफी नीचे आया है। अमेरिकी बाजार में सोने का भाव आज 0.24 फ़ीसदी गिरकर 1735.5 डॉलर प्रति औंस पर आ गया है। वहीं दूसरी ओर चांदी का हाजिर भाव भी 0.41 फ़ीसदी गिरकर 18.72 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है।
जल्द ही आयेगा एक बार फिर उछाल
इसके साथ ही डॉलर में आई मजबूती की वजह से ग्लोबल मार्केट में सोने और चांदी की कीमतों पर भारी दबाव देखा जा रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि जल्द ही सोने चांदी के भाव में एक बार फिर उछाल देखने को मिल सकता है। वही सोने चांदी की बदलती कीमतों को लेकर एक्सपोर्ट का कहना है कि जल्द ही सोने चांदी की कीमतों में फिर से उछाल आ सकता है।
ग्लोबल मार्केट में आ रहे सुधारों का असर भारतीय बाजारों पर भी जरूर देखने को मिलेगा, जिसके चलते ही अंदाजा लगाया जा रहा है कि 1 महीने पहले तक 50 हजार के आसपास दिख रहा सोना जल्दी 52000 के आंकड़े को पार करेगा। इतना ही नहीं एक्सपोर्ट का यह भी कहना है कि इस साल के अंत तक सोने के भाव एक बार फिर 55 हजार के आंकड़े को छू सकते हैं।