गोगी और टप्पू हैं भाई, बापूजी का रोल करने आए थे जेठलाल, जानिए शो से जुड़ें ऐसी कई दिलचस्प बातें

टेलीविज़न के चर्चित शो “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” 13 साल से लगातार लोगों का मनोरंजन कर रहा है। इस शो के पहले एपिसोड को साल 2008 में 28 जुलाई को प्रसारित किया गया था और तब से लेकर आज तक इस शो की लोकप्रियता में जरा भी कमी नही आई है। टेलिविज़न पर ये एकलौता ऐसा शो है जिसे हर उम्र के लोग देखना पसंद करते हैं। इस शो की लोकप्रियता का अनुमान आप यूं लगा सकते हैं कि हाल ही में शो ने अपने 3200 एपिसोड पूरे किए है। तो चलिए इस खास मौके पर आज हम आपको इस शो के कलाकार से जुड़ी कुछ ऐसी बातें बताते हैं जो शायद ही किसी ने नोटिस की होगी।

बापूजी से बड़े हैं जेठालाल :-

शो में जेठालाल के पिता का किरदार निभाने वाले बापूजी असल जिंदगी में अपने ऑन स्क्रीन बेटे यानी कि दिलीप जोशी से उम्र में छोटे हैं

दयाबेन और सुंदरलाल हैं सगे भाई-बहन :-

800

इस लिस्ट में अगला नाम दयाबेन यानी कि दिशा वकानी और सुंदरलाल यानी कि मयूर वकानी का है जो इस शो में भाई बहन का किरदार निभाते नजर आते थे। आपको जानकर हैरानी होगी कि ये दोनों असल जिंदगी में भी सगे भाई बहन हैं।

भव्य गांधी हैं सबसे महंगे चाइल्ड आर्टिस्ट :-

शो में टप्पू का किरदार निभाकर हर घर में अपनी अलग पहचान बनाने वाले भव्य गांधी सबसे महंगे चाइल्ड आर्टिस्ट में से एक थे। आपको जानकर हैरानी होगी कि 8 साल तक इस शो का हिस्सा रहने वाले भव्य गांधी अपने हर एपिसोड के लिए 10,000 रुपये चार्ज करते थे।

इंजीनियर हैं भिड़े मास्टर :-

शो में आत्माराम तुकाराम भिड़े के किरदार में नजर आने वाले मंदार चंदवादकर असल जिंदगी में एक जबरदस्त सिंगर होने के साथ साथ एक इंजीनियर भी हैं।

तीन बच्चों के पिता हैं पोपटलाल :-


इस लिस्ट में अगला नाम शो में ‘बैचलर-फॉरएवर’ पोपटलाल का किरदार निभाने वाले श्याम पाठक का है जो असल जिंदगी में ना सिर्फ शादीशुदा हैं। बल्कि उनके तीन बच्चे भी है।

भारतीय संस्कृति में एमए की डिग्री हासिल की है सुंदरलाल ने :-


बेहद कम लोग ये जानते होंगे कि शो में सुंदरलाल की भूमिका निभाने वाले मयूर वकानी ने भारतीय संस्कृति में एमए की डिग्री हासिल की हैं। इतना ही नही उन्होंने गुजरात की ‘झांकी’ बनाने में भी अपना योगदान दिया था जिसे गणतंत्र दिवस की परेड में ले जाया गया था।

बतौर राइटर शो में आये थे अय्यर :-


इस लिस्ट में अगला नाम शो में अय्यर का किरदार निभाने तनुज महाशब्दे का हैं जिन्होंने इस शो में अपनी शुरुवात लेखक के तौर पर की थी। लेकिन फिर जेठालाल के सुझाव के बाद शो के लेखक ने उन्हें अय्यर के किरदार के लिए फाइनल किया था।

गोगी और टप्पू हैं चचेरे भाई :-

बेहद कम लोगों को ये जानकारी होगी कि शो में गोगी और टप्पू का किरदार निभाने वाले समय शाह और भव्य गांधी असल जिंदगी में चचेरे भाई हैं।

पहले भी एक साथ काम कर चुके हैं दिलीप जोशी और मुनमुन दात्ता :-

शो में जेठालाल और बबिताजी का किरदार निभाने वाले एक्टर दिलीप जोशी और एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता ने इस धारावाहिक से पहले भी एक दूसरे के साथ काम किया हैं। आपको बतादें कि दोनों एक साथ सीरियल हम सब बाराती शो में साथ नजर आए थे।

बापूजी का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी

आपको जानकर हैरानी होगी कि सबसे पहले शो में बापूजी यानी कि चम्पक लाल का किरदार दिलीप जोशी को ऑफर किया गया था मगर फिर भी बाद में उन्हें जेठालाल के लिए फाइनल किया गया था।

Leave a Comment