Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Next Episode: स्टार प्लस के टॉप टीआरपी शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ की कहानी में जबरदस्त बदलाव आने वाले हैं। जहां एक ओर पाखी विराट और वीनू को छोड़कर चली गई है, तो वहीं सई के लिए विराट की फीलिंग खत्म होने का नाम नहीं ले रही। ऐसे में जहां सई अपनी नई ससुराल में एडजस्ट करने की कोशिश कर रही है, तो वहीं विराट और पूरा चव्हाण परिवार उसकी मुश्किलें लगातार बढ़ा रहा है। अपनी बर्थडे पार्टी में वीनू पूरे समय अपनी मां पाखी का इंतजार करता नजर आया, लेकिन वहीं विराट विनायक को इस दौरान यह बता देता है कि वह उसकी मां को तलाश कर रहा है, लेकिन अब तक उसकी मां नहीं मिली है। यह सुनकर विनायक विराट पर भड़क जाता है।
विनायक की मां बनकर सई कटवायेगी केक
इस दौरान सई विनायक को प्यार से समझ आएगी और कहेगी कि वह उसकी मां बनकर उसका केक कट करेगी। विनायक सई और विराट दोनों के साथ मिलकर केक काटेगा। इस दौरान करिश्मा सई और विराट की यह फैमिली फोटो क्लिक करेगी। विराट और सई विनायक को केक कटवाते हुए काफी खुश नजर आएंगे, लेकिन यह खुशी कहीं ना कहीं सत्या के चेहरे पर खटकती दिखाई देगी।
View this post on Instagram
अंबा करेगी सई-विराट के लिए नई प्लानिग
इसके बाद पार्टी से निकलते ही सई अपने घर चली जाएगी, जहां पर अंबा सई और विराट के लिए कुछ अलग ही प्लानिंग कर रही हैं। पहले अंबा सई को सत्या के लिए वट सावित्री का व्रत रखने के लिए कहेगी। सांस की बात मानकर सई वट सावित्री का व्रत करने की तैयारी करेगी। तभी विनायक सई को फोन करेगा और बताएगा कि उसने अपनी जिम्मेदारियां उठाना सीख लिया है। विनोद जब सई से बात करेगा, तो विराट उसे देख लेगा।
सई-सत्या का रोमांस देख भड़केगा विराट
इस वीडियो कॉल में विराट देखेगा कि सत्या सई के बाल ठीक करने की कोशिश कर रहा है। यह देखकर विराट के हाव-भाव बदल जाएंगे। विराट सत्य की इस हरकत को बिल्कुल पसंद नहीं करेगा। विराट बिना देर किए सत्या से मिलने पहुंच जाएगा और उसे काफी जमकर सुनाएगा। वही भवानी एक बार फिर अंबा पर भड़कती नजर आएगी। भवानी अंबा के सामने एक बार फिर वही बातें दोहरागी कि कैसे उसने कभी किसी का घर तोड़ने की कोशिश की थी और अब वह उसका घर तोड़ने की कोशिश कर रही है। वह अंबा को लगातार जलील करने की कोशिश करेंगी। ऐसे में भवानी का अंबा पर यह तीखा वार कितना भारी पड़ता है, यह देखने के लिए आपकों गुम है किसी के प्यार का लेटेस्ट ऐपीसोड देखना होगा।