Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Next Episode: ‘गुम है किसी के प्यार में’ के लव ट्रेगंल को देखकर दर्शक लगभग बोर हो गए हैं। ऐसे में शो के मेकर्स शो में जबरदस्त ट्वीस्ट लाने की प्लानिंग कर रहे हैं। अब तक आपने गुम है किसी के प्यार में की कहानी में सई, विराट और सत्य के बहादुरी पुरस्कार जीतने की कहानी देखी है, लेकिन इस पुरस्कार को जीतने के बाद चौहान निवास और अंबा आवास में जबरदस्त हंगामा होने वाला है। जहां एक ओर अंबा अपनी बहन भवानी को सुनाती नजर आएगी, तो वही नशे में धुत होकर सत्या और विराट भी काफी हंगामा करेंगे।
लावणी परफॉरमेंस कैंसिल होने पर भड़केंगे सत्या-सई
गुम है किसी के प्यार में की कहानी में आज आप देखेंगे कि नागपुर पुलिस डिपार्टमेंट फंक्शन में लावणी परफॉरमेंस को कैंसिल कर दिया गया है। इस बारे में जैसे ही सई और सत्या को पता चलेगा, वह सब यह सोचने लगेंगे कि यह सब कुछ विराट के कहने पर हुआ है। वही भवानी भी यह सुनकर खुश हो जाएगी। इस बात को लेकर सई और सत्या के बीच भी बहस होगी। इसके बाद सई और सत्या विराट को जाकर इस बारे में काफी कुछ सुनाते नजर आएंगे।
इसी दौरान वहां पर शो का ऑर्गनाइजर आ जाएगा और वह बताएगा कि चीफ गेस्ट को जल्दी जाना पड़ा, इसलिए शो मे लावणी परफॉर्मेंस को कैंसिल किया गया है। यह सुनने के बाद सई और सत्य विराट को सॉरी कहेंगे। इसके बाद सई तुरंत जा रहे चीफ गेस्ट को रोककर उन्हें लावणी परफॉरमेंस देखने के लिए रिक्वेस्ट करती नजर आएगी। साथ ही उन्हें लावणी की इंपॉर्टेंस के बारे में भी बताएगी। इस बात से चीफ गेस्ट इंप्रेस हो जाएंगे और वह लावणी देखने के लिए रुक जाएंगे।
नशे में सत्या और विराट मचाएंगे हंगामा
स्टेज पर सत्या के परिवार को जैसे ही लावणी परफॉर्मेंस के लिए बुलाया जाएगा। सई को सब के साथ स्टेज पर जाता हुआ देख सवि भी उसके साथ जाएगी। इस दौरान विराट और सत्या पानी पीने के लिए जाते हैं, लेकिन वह पानी की जगह गलती से शराब पी लेंगे, जिसके बाद उन्हें नशा होना शुरू हो जाएगा। इसके बाद दोनों के बीच ड्रामा शुरू होगा और दोनों नशे में गिर जाएंगे। नशे की हालत में दोनों एक-दूसरे को भाई भी मान लेंगे।
विराट नशे में सत्या को बताएगा कि सई ने उससे मजबूर होकर शादी की थी और उन दोनों के बीच प्यार बहुत बाद में जाकर हुआ था। इसके बाद सत्या बताएगा कि सई ने उससे भी मजबूरी में शादी की है। सत्या कहेगा कि सई उससे प्यार नहीं करती। उसने तो विराट से परेशान होकर उससे शादी की है। इसके बाद विराट सत्या से पूछेगा कि अगर सई कहेगी कि- वह विराट से प्यार करती है, तो क्या वह उसे छोड़ देगा? ऐसे में दोनों नशे की हालत में तेज रफ्तार गाड़ी चलाते भी नजर आएंगे। वहीं जब इस दौरान गाड़ी चलाते हुए उनकी बात फोन पर सई से होगी, तो सई दोनों की हालत को भाप लेगी और सई की सांसे अटक जाएंगी। ऐसे में इस तेज रफ्तार कार का अंजाम क्या होता है… क्या यही शो के लीत की वजह बनेगा… यह सब जाने के लिए आपको गुम है किसी के प्यार में का लेटेस्ट एपिसोड देखना होगा।