Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Next Episode: गुम है किसी के प्यार में के लेटेस्ट एपिसोड में जबरदस्त सस्पेंस आने वाला है, जहां एक ओर विराट के सीनियर कमिश्नर सर मौत के टेबल पर लेटे हुए हैं तो वहीं उनके शरीर में फंसे रॉकेट लॉन्चर के कारण अस्पताल पर भी धमाके का खतरा मंडरा रहा है। इस बीच सई और सत्या को जब इस खतरे के बारे में पता चलेगा तो उनके पैरों तले भी जमीन खिसक जाएगी। शो के कल के एपिसोड में सई और सत्या को कमिश्नर के सीने में रॉकेट लॉन्चर के फंसे होने की बात बताई है। इसके बाद विराट हॉस्पिटल अथॉरिटी से पूरे हॉस्पिटल को खाली कराने की बात कहता भी नजर आएगा। साथ ही यह भी बताएगा कि अगर अस्पताल खाली नहीं कराया गया, तो लॉन्चर यही फट जाएगा और काफी लोगों की जान को इससे खतरा है।
View this post on Instagram
इसके साथ ही विराट एक बैकअप प्लान भी तैयार कर रहा है। विराट सई और सत्या के साथ इस समय अपनी पर्सनल दुश्मनी को भुलाकर कमिश्नर और उनकी बेटी की जान बचाने में जुट गया है। विराट सई और सत्या को बताता है कि अगर उनकी बेटी ने उनके सीने से हाथ हटा दिया, तो रॉकेट यही फट जाएगा। ऐसे में जहां सत्या साई को इस दौरान अपना ख्याल रखने के लिए कहेगा, तो वही विराट यह सब देखकर भड़क जाएगा।
View this post on Instagram
ऑपरेशन थिएटर में साथ होंगे विराट और सई
इस दौरान ऑपरेशन थिएटर में सई और सत्या कमिश्नर की बेटी सिया के साथ मौजूद रहेंगे। सई और सत्या इस दौरान जहां एक-दूसरे को समझाते नजर आएंगे, तो वहीं दूसरी ओर विराट साइंटिस्ट को बुलाकर रॉकेट लॉन्चर डिफ्यूज करने के लिए कहेगा। विराट अस्पताल खाली करवा लेगा। वहीं हॉस्पिटल में कमिश्नर का एक्सरे डिफ्यूजर को दिखाता है की लांचर को डिफ्यूज करना अब मुमकिन नहीं है। अब इसके फटने से खून की बारिश होगी। यह सुनकर विराट गुस्सा हो जाएगा और कहेगा कि ऐसा कुछ नहीं हो सकता।
इसके बाद विराट अकेले ही सई के साथ ऑपरेशन थिएटर में मौजूद रहेगा, क्योंकि खतरनाक सिचुएशन को देखते हुए वहां पर सिर्फ एक डॉक्टर को मौजूद रहने की परमिशन मिलेगी। ऐसे में सई अंदर रहेगी और सत्या उसे यह समझाने की कोशिश करेगा कि यहां बहुत रिस्क है। ऑपरेशन थिएटर में कमिश्नर की बेटी यह सब देखकर काफी डर जाएगी और वह रोने लगेगी, जिसके बाद सई उसे डीप ब्रीथिंग कराकर शांत रहने की सलाह देगी और बताएगी कि फिलहाल रॉकेट निकालना बहुत जरूरी है। सिया की हिम्मत के साथ सई सिचुएशन को संभालेगी।
View this post on Instagram
क्या बच पायेगी सई और कमिश्नर की जान?
इस दौरान कमिश्नर की बेटी जैसे ही उनके सीने से हाथ हटायेगी सभी डर जाएंगे और सोचने लगेंगे कि शायद अब ब्लास्ट हो जाएगा, लेकिन तभी सई कमिश्नर के सीने पर हाथ रख देगी और सिचुएशन को संभाल लेगी। सई को खतरे में देखकर जहां विराट चिल्लाता नजर आएगा, तो वही सत्या की सांसे थम जाएंगी। ऐसे में इस पूरे हॉस्पिटल ड्रामे का चव्हाण और अंबा के परिवार पर क्या असर पड़ता है और सई और कमिश्नर इस खतरे के मुंह से कैसे निकलते हैं… यह जानने के लिए आपको गुम है किसी के प्यार का अगला एपिसोड देखना होगा।