Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सई जोशी को दुबारा होगा प्यार, कौन है ये जो विराट से सई को छिनेगा

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Next Episode: स्टार प्लस के सुपरहिट सीरियल गुम है किसी के प्यार में के दर्शकों को अब जल्द ही शो में एक नया किरदार नजर आएगा। बता दे बीते काफी लंबे समय से सोशल मीडिया पर इस शो में नए किरदार की एंट्री को लेकर डिमांड चल रही थी, जिसे फाइनली मेकर्स ने मान लिया है। इसी के साथ अब शो में एक नया मोड़ आएगा जिसके लिए सीरियल में हर्षद अरोड़ा की एंट्री की गई है। हर्षद अरोड़ा की एंट्री के साथ ही शो को लेकर फैंस में क्रेज बढ़ गया है। तो वही हर्षद की एंट्री के साथ अब गुम है किसी के प्यार में सीरियल के कंटेंट प्लांट में कई नए ट्विस्ट एंड टर्न आने वाले हैं।

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin

गुम है किसी के प्यार में अब क्या होने वाला है

स्टार प्लस के सीरियल गुम है किसी के प्यार में के लास्ट एपिसोड में जहां विनायक के दिल में अपनी जगह बनाने के लिए सई ने चौहान निवास में एंट्री की है, तो वहीं दूसरी ओर सई की एंट्री के साथ पाखी और विराट की जिंदगी में कोहराम मच गया है। शो के निर्माताओं ने लगातार दर्शकों की डिमांड को देखते हुए शो में एक नए किरदार की एंट्री की है। खास बात यह है कि इस शख्स की एंट्री सई के जीवन को काफी ज्यादा प्रभावित करने वाली है और इसी के साथ विराट की जलन और गुस्से का पारा भी आसमान छूने वाला है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by SaiRat❤ (@ayeshaxdolls)

हर्षद अरोड़ा की ‘गुम है किसी के प्यार में’ एंट्री

बता दे बीते दिनों टीवी सीरियल कुंडली भाग्य में नजर आने वाले धीरज कपूर को लेकर यह अफवाहे थी कि इस शो में उनकी एंट्री होने वाली है, लेकिन फाइनली शो के नए चेहरे से पर्दा उठ गया है और एंट्री हर्षद अरोड़ा ने की है। सई के जीवन में हर्षद अरोड़ा की एंट्री के साथ कई नए ट्वीस्ट आने वाले हैं। सीरियल में हर्षद अरोड़ा सत्या अधिकारी का किरदार निभाते नजर आएंगे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by SaiRat❤ (@ayeshaxdolls)

हर्षद अरोड़ा की एंट्री के साथ ही फैंस में सई और हर्षद के बीच की केमिस्ट्री को देखने के लिए एक्साइटमेंट बढ़ गई है। सोशल मीडिया से लेकर खबरों के गलियारों तक सभी लोग हर्षद के किरदार को देखने के लिए बेहद बेताब है।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।