Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Today Episode: स्टार प्लस सीरियल गुम है किसी के प्यार में अपने फुल ऑन ड्रामे के साथ टीआरपी की रैंकिंग में टॉप 5 में चल रहा है। इस सीरियल में हर दिन न सिर्फ भरपूर ड्रामा हो रहा है, बल्कि साथ ही इमोशंस की भी बाढ़ आई हुई है। ऐसे में जहां एक ओर विराट सई को अपने प्यार का एहसास दिलाने में लगा हुआ है, तो वहीं दूसरी ओर सई अपने प्यार का दामन छोड़ बेटे को दिए वादे को पूरा करने में जुटी हुई है। ऐसे में जहां विराट ने सई को अपना बनाने के लिए पाखी से तलाक मांग लिया है, तो वही पाखी का घर बचाने के लिए सई अपना नया घर बसाने के मूड में नजर आ रही है। ऐसे में शो के लेटेस्ट एपिसोड में काफी जबरदस्त धमाल मचाने वाला है।
क्या सत्या से शादी करने वाली है सई?
बता दे गुम है किसी के प्यार में के लेटेस्ट एपिसोड में काफी जबरदस्त ट्विस्ट आने वाला है। विराट को बीते कुछ दिनों में सई को पाने के लिए उठाए गए कदमों के लिए जहां डीएसपी से फटकार लगेगी, तो वही सई भी उसे काफी कुछ सुनाएगी और साथ ही एक बड़ा झटका देते हुए बताएगी कि वह जल्द ही शादी करने वाली है। इसके बाद विराट कहेगा वह जानता है कि वह उसे बेवकूफ बना रही है, लेकिन सई ने अपनी इस बात को सच करने के लिए पहले से पूरी प्लानिंग कर रखी है।
View this post on Instagram
दरअसल शो में न्यू एंट्री करके आए डॉक्टर सत्या से इस बारे में पहले ही सई बात कर चुकी है। ऐसे में विराट के पागलपन को रोकने के लिए सई अपनी और डॉक्टर सत्या की शादी की बात को इसके लिए मुद्दा बनाएगी। ऐसे में सई और सत्या सच में शादी करते हैं या नहीं, यह जानने के लिए आपको अपकमिंग एपिसोड देखने होंगे।
View this post on Instagram
बता दे गुम है किसी में के प्यार में के लेटेस्ट एपिसोड में विराट और सई के बीच सत्या की वजह से दूरियां आएंगी। जहां विराट सई को अपना बनाने की हर कोशिश करेगा, तो वही सई भी अपने बेटे को दिए वादे को पूरा करने के लिए हर तिकड़म लगाने को तैयार है। इनमें से कौन कामयाब होता है… यह तो आने वाले एपिसोड में ही क्लियर होगा।