Thursday, March 23, 2023
spot_img

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: डॉ सत्या की मां करेगी सई से शादी का सवाल, विराट को देखती ही खुलेआम देगी धमकी

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Next Episode: गुम है किसी के प्यार में सीरियल सिर्फ टीआरपी की लिस्ट में ही टॉप पर नहीं चल रहा, बल्कि इसमें आते ट्विस्ट एंड टर्न भी हर दिन फैंस की एक्साइटमेंट टॉप पर ले जा रहे हैं। गुम है किसी के प्यार में के लेटेस्ट एपिसोड में सई की मुलाकात डॉक्टर सत्या अधिकारी की मां से होने वाली है, जहां सई जोशी डॉक्टर सत्या की मां से मिलकर खुश नजर आएंगी, तो वही दूसरी ओर उनकी मां के दिमाग में सई जोशी को लेकर बहू के ख्याल आने शुरू हो जाएंगे और वह सई से उसकी शादी को लेकर सवाल करने शुरू कर देंगी। यह सब देखकर डॉक्टर सत्या मां को समझाने की कोशिश करेंगे, लेकिन इस दौरान तीनों के बीच की नोकझोंक काफी दिलचस्प होगी।

whatsapp

 

View this post on Instagram

 

A post shared by SaiRat❤ (@ayeshaxdolls)

विराट को खुलेआम धमकी देंगी डॉक्टर सत्या की मां

साईं के साथ-साथ डॉ. सत्या की मां की मुलाकात इसी एपिसोड में विराट चौहान से भी होगी, जहां पहली ही मुलाकात में वह खुलेआम विराट को धमकी देती नजर आएंगी। इस दौरान जब चौराहे पर खड़ी सई की चुन्नी पास खड़े कैची-चाकू की धार तेज करने वाली साइकिल पर लगी मशीन में फसने वाली होगी, तभी विराट आकर उसे बचा लेगा। इस दौरान सत्या अधिकारी की मां विराट को सई को बचाते हुए देख यह समझ बैठेगी कि विराट उसे छेड़ रहा है। इसके बाद वह खुलेआम विराट को छिछोरा कहते हुए धमकी देंगी। ऐसे में अब विराट किस तरह सत्या अधिकारी की मां को शांत करता है, यह तो अगले एपिसोड में ही पता चलेगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by SaiRat❤ (@ayeshaxdolls)

whatsapp-group

वहीं दूसरी ओर साई जोशी को असिस्ट करने पहुंचे लिटिल डॉ विनायक चव्हाण की पहली मुलाकात अपनी मां के साथी डॉक्टर सत्या अधिकारी से होगी। इस दौरान विनायक सत्या को पहली ही मुलाकात में पसंद करने लगेगा और दोनों के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग भी बन जाएगी, जो सई को बिल्कुल पसंद नहीं आएगी। इसी के साथ एक बार फिर सई और सत्या के बीच में नया धमाल होगा।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by SaiRat❤ (@ayeshaxdolls)

क्या करने वाली है अब पाखी

घर वापसी के बाद जब पत्रलेखा सवि और उसके सामान को घर पर नहीं देखेगी, तो पहले सोचेगी कि शायद विराट ने उसकी बात मान ली और दोनों को कहीं दूसरी जगह रहने भेज दिया है। हालांकि इस दौरान जब वह घर पर अपने बेटे वीनू और विराट को भी नहीं पायेगी तो उसका दिमाग घूमने लगेगा और तरह-तरह के सवाल सोचने लगेगी। ऐसे में पत्रलेखा के ये सवाल क्या है और वह कौन सा नया हंगामा करने वाली है, ये जानने के लिए आपकों अगला गुम है किसी के प्यार में का एपीसोड देखना होगा।

Stay Connected

267,512FansLike
1,200FollowersFollow
1,000FollowersFollow
https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMIuXogswzqG6Aw?hl=hi&gl=IN&ceid=IN%3Ahi

Latest Articles