Sunday, June 4, 2023

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 27 May: तीसरी शादी करेगी सई, सत्या के सौतले भाई संग लेगी सात फेरें!

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 27 May Episode: ‘गुम है किसी के प्यार में’ टीवी सीरियल की कहानी में आते ट्विस्ट एंड टर्न के आगे अनुपमा भी फीका नजर आ रहा है। दरअसल इस समय शो की कहानी बड़े दिलचस्प मोड़ पर चल रही है। वहीं मेकर्स इसे हर दिन सस्पेंस के साथ दिखाने की कोशिश कर रहे हैं। वही बात गुम है किसी के प्यार में के आज के एपिसोड की करें तो बता दें कि जहां शराब के नशे में सत्या अपने कार से एक्सीडेंट के बाद अस्पताल में भर्ती हो गया है, तो वह सई विराट की हालत देखकर घबरा गई है।

विराट की हालत देख घबराई सई

कल के एपिसोड में आपने देखा कि विराट नशे की हालत में सई के घर पहुंच जाता है। ऐसे में घर के दरवाजे पर पड़े विराट की हालत देखकर सई उसे घर के अंदर ले जाती है और उसे पानी पिलाकर सुलाने की कोशिश करती है, लेकिन यह सब कुछ अंबा देख लेती है और वह सई को खरी-खोटी सुनाना शुरू कर देती है, लेकिन आज के एपिसोड में आने वाला ट्वीस्ट आपके होश उड़ा देगा।

सई लायेगी विराट की बेगुनाही के सबूत

गुम है किसी के प्यार में के आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अंबा विराट को जेल भेज देगी। वहीं जेल में बैठकर विराट की जाने की कोशिश करेगा कि आखिर नशे की हालत में उसने ऐसी क्या हरकत की जो सत्य अस्पताल पहुंच गया। वहीं दूसरी तरफ सत्या के होश में आने के बाद सई सारा सच जानने की कोशिश करेगी। तब सत्या उसे बताएगा कि आखिर उस रात की पूरी घटना क्या थी।

दरअसल सत्या उस रात की थोड़ी सी कहानी सुनाएगा और उसके बाद कहेगा कि वह इतना ज्यादा नशे में था कि उसे इस वक्त कुछ भी याद नहीं है। वही विराट को भी सत्या की तरह उस रात के बारे में ज्यादा कुछ नहीं याद है। ऐसे में सई अकेले ही सबूतों को तलाशने की कवायद में जुट जाएगी। सई सबूतों को तलाशने के लिए पुलिस की मदद मिलेगी। इस दौरान पहले वह कार को चेक करेगी और इसी के साथ उसे पता चलेगा कि सत्या अकेले कार चला रहा था, जिसके बाद सई सीसीटीवी फुटेज देखेगी। फुटेज से सई को पता चलेगा कि विराट सत्या के एक्सीडेंट से पहले ही कार से उतर गया था।

whatsapp-group

क्या सई की होगी तीसरी शादी

सबूत मिलते ही सई पुलिस स्टेशन पहुंच जाएगी और विराट को बेगुनाह साबित कर उसे जेल से बाहर निकाल लेगी। सई की इस हरकत के बाद अंबा और सत्या उससे नाराज हो जाएंगे। वही घर वापस पहुंचने के बाद सवि सई से विराट के साथ रहने और उसके साथ शादी करने के लिए कहेगी। वह सवि की यह सारी बातें सत्या सुन लेगा। इसके बाद वह सई को छोड़ने का फैसला कर लेगा, क्योंकि सत्या को अब समझ आना शुरू हो गया है कि सई ने सिर्फ मजबूरी में उससे शादी की है। वह आज भी विराट को ही पसंद करती है। ऐसे में आप शो में एक बार फिर सई की शादी देखेंगे।

google news

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,797FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles