Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Next Episode: ‘गुम है किसी के प्यार में’ की कहानी में जबरदस्त हंगामा मचने वाला है। ऐसे में जहां एक ओर सई और सत्या की करीबियां बढ़ रही है, तो वहीं विराट यह सब कुछ देख कर पूरी तरह से जलकर राख हो गया है। विराट ने घर में हंगामा मचाना शुरू कर दिया है। वह सई के साथ बिताई अपनी बीती यादों को याद करते हुए हर दिन नशे की हालत में नजर आ रहा है। इन सबके बीच अंबा सई और सत्या को गोवा भेजने की प्लानिंग कर रही है, जिसकी खबर विराट को जैसे ही पता चलती है वह आग बबूला हो जाता है।
‘गुम है किसी के प्यार में’ आएगा 20 साल का लीप
शो के लेटेस्ट ट्रैक में जहां लोग वही घिसी पिटी कहानी देख कर बोर हो चुके हैं, तो वहीं मेकर्स ने ऑडियंस के लिए कुछ नया लाने की प्लानिंग बना ली है। इस कड़ी में जहां सई और सत्या अपने नए जीवन की शुरुआत में बिजी है। तो वहीं 20 साल के लीप के बाद विराट का भी शो से पत्ता साफ हो सकता है। बता दे 20 साल बाद की कहानी सवि और वीनू के इर्द-गिर्द घूमती नजर आएगी। शो की पूरी कहानी सवि और वीनू पर बेस्ड होगी।
सवि और वीनू पर घूमेगी शो पूरी कहानी
शो में 20 साल के लीप को लेकर ऑडियंस अपनी ही कहानी बना रही है, जिसके मुताबिक आने वाले लीप के बाद सवि और वीनू बड़े हो जाएंगे। शो के अगले सीजन की पूरी कहानी वीनू और सवि की जिंदगी के इर्द-गिर्द घूमेगी। सवि, सत्या और विराट की कहानी के खत्म होने के बाद दोनों भाई-बहनों की कहानी और उनकी जिंदगी शो के अगले सीजन का हिस्सा बनेगी, जहां आप देखेंगे कि दोनों भाई बहन अपने माता-पिता की जिंदगी और उनके बीच की कड़वाहट को भूलकर हमेशा एक-दूसरे का साथ निभाते नजर आएंगे।
फिलहाल सई और सत्या के गोवा जाने के बाद विराट कौन सा नया हंगामा करता है? वहीं दूसरी ओर भवानी, सई और सत्या के अगेंस्ट कौन सी नई प्लानिंग कर रही है। अंबा और भवानी के बीच क्या फिर कोई नया हंगामा होगा… यह सब जाने के लिए आपको गुम है किसी के प्यार में की कहानी का अगला एपिसोड देखना होगा।