Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Next Episode: टीआरपी की रैंकिंग में अनुपमा सीरियल को जबरदस्त टक्कर दे रहा गुम है किसी के प्यार में नए एपिसोड में जबरदस्त धमाल मचाने वाला है। जहां एक ओर शो में डॉक्टर सत्या के तौर पर एक नए चेहरे की एंट्री हुई है, तो वहीं दूसरी ओर पाखी भी सई और विराट के बीच बढ़ती नजदीकियों को देखकर जलन के मारे नई नई चाले चल रही है। पाखी अपनी सौतन सई को उस घर से निकालने के लिए हर तिकड़म अपना रही है। वहीं अब सई को घर से बाहर निकालने के लिए पाखी नया पैंतरा अपनायेगी और महिला आयोग में इस बात की शिकायत कर देगी कि उसके घर वालों ने उसके पति विराट की पहली पत्नी को बिना उसकी इजाजत के उसके घर में रखा हुआ है।
View this post on Instagram
सई को घर से निकालने के लिए पाखी चलेगी चाल
पाखी की शिकायत पर आने वाले अगले एपिसोड में महिला मोर्चा की महिलाएं झंडे और पोस्टर लेकर विराट के घर में धरना बोल देंगी। इतना ही नहीं वह सभी जबरन घर में घुसकर घरवालों पर यह इल्जाम लगाती नजर आएंगी कि विराट अपनी पत्नी पाखी के साथ ठीक नहीं कर रहा। पत्नी की मौजूदगी में उसने अपनी पहली पत्नी को घर में लाकर कानून तोड़ा है। कानून का रखवाला होकर भी वह कानून के खिलाफ जा रहा है। ऐसे में ये तो साफ है कि लेटेस्ट एपिसोड में महिला मोर्चा और विराट के परिवार में काफी हंगामा मचाने वाला है।
सई के सपोर्ट में आयेगा विराट
इसके साथ ही लेटेस्ट एपिसोड में विराट यह भी कहता नजर आएगा कि सई एक नामी डॉक्टर है और वह यहां अपने बच्चे की वजह से रुकी हुई है। वह नहीं चाहती कि उसकी और मेरी बच्ची अपने बाबा के बिना अपना जीवन गुजारे, जिस पर एक महिला उल्टा सवाल करती हुई नजर आएगी और कहेगी कि- सई बच्ची को यहां छोड़ कर यहां से जा सकती है। सई यहां क्यों रह रही है…? इस पर विराट हैरानी जताते हुए कहेगा कि आप एक औरत होकर ऐसे कैसे कह सकती है। आप एक तरफ औरतों के लिए अपना यह मोर्चा उठाकर मेरे घर आ गई है और दूसरी तरफ आप एक छोटी सी बच्ची को उसकी मां से अलग रहने की सलाह दे रही है।
View this post on Instagram
ऐसे में महिला मोर्चा, विराट, पाखी, सई और विराट के परिवार के बीच छिड़ी ये जंग कौन सा नया रूप लेती है, यह तो आने वाले वक्त में ही पता चलेगा। महिला मोर्चा के इस दबाव का सई और विराट पर कितना दबाव पड़ेगा, यह भी अगले एपिसोड में ही क्लियर होगा। इन सब सवालों के जवाब जानने के लिए आपको गुम है किसी के प्यार में का अगला एपिसोड देखना होगा।