Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Next Episode: गुम है किसी के प्यार में 13 मार्च के एपिसोड में जबरदस्त धमाल मचाने वाला है। लेटेस्ट एपिसोड में जहां भवानी अश्विनी से यह कहती नजर आएगी कि अब पाखी का इस घर से जाने का समय आ गया है, तो वही सई और विराट रोमांटिक अंदाज में नजर आने वाले हैं, जिसे देख पाखी पूरी तरह से आग बबूला हो जाएगी।
गूम है किसी के प्यार में का लेटेस्ट एपिसोड की कुछ वीडियो क्लिप सामने आये है, जिसमें यह साफ नजर आ रहा है कि अब सीरियल में जबरदस्त ट्वीस्ट एंड टर्न आने वाले हैं, जहां एक ओर भवानी पाखी को विराट की जिंदगी से बाहर करने की प्लानिंग कर रही है, तो वही सई अपने बेटे वीनू को बचाने के लिए अपनी जिंदगी को भी दांव पर लगा देगी।
View this post on Instagram
विराट और साईं की करीबी देख जल जाएगी पाखी
होली के त्यौहार में भांग के नशे में चूर विराट सई से खुलेआम अपने प्यार का इजहार करता नजर आएगा। इसके बाद वह बंद कमरे में भी सई से प्यार का इजहार करेगा और साथ ही यह भी कहता नजर आएगा कि वह उसे छोड़कर ना जाए। वहीं यह सब कुछ देख कर पाखी आग बबूला हो जाएगी और वह सई से यह कहती नजर आ रही है कि उसने उसकी जिंदगी तबाह कर दी है। वह जानबूझकर विराट के करीब आ रही है।
पाखी इस दौरान सई पर कई घिनैने इल्जाम भी लगाएगी और कहेगी कि वह विराट को पाने के लिए इतनी बेताब है कि विराट के बिस्तर तक उसके साथ पहुंच गई है। यह सब सुनने के बाद सई पाखी को धमकी देते हुए एक भी शब्द ना बोलने के लिए कह कर वहां से चली जाएगी।
View this post on Instagram
बेटे को बचाने के लिए जान दांव पर लगायेगी सई
इसी दौरान सई के हाथ अजय कांबले का वह संदेश लगेगा, जिसमें 5 मिनट के अंदर उसके घर और उसके जीवन को तबाह करने और राख करने की बात लिखी है। यह सब कुछ देख कर सई परेशान हो जाएगी और सबसे वीनू के बारे में पूछती नजर आएगी। इसके बाद वह जैसे ही कमरे में बैठे वीनू को देखेगी, तो उसके हाथ में रखे म्यूजिक प्लेयर को घर से बाहर फेंक देगी, जिसके बाद एक ब्लास्ट की आवाज सुनाई देती है। इसके बाद क्या होता है इसे देखने के लिए आपको गुम है किसी के प्यार का लेटेस्ट एपिसोड देखना होगा।