Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Meiin 17 May Episode: क्या अनाथ हो गया वीनू? सई और भवानी में फिर छिड़ी जंग

Ghum Hai Kisi Ke Pyaar Meiin: गुम है किसी के प्यार में के लेटेस्ट एपिसोड में जबरदस्त हंगामा मचने वाला है, जहां आप देखेंगे सई, सत्या और विराट मिलकर कमिश्नर की जान बचाने और उनके शरीर से उस मेटल मिसाइल को बाहर निकालने के लिए एक खतरनाक ऑपरेशन कर रहे हैं। तो वही इस दौरान सत्य विराट को अपना प्लान बताता है, जिसके बाद विराट इंस्ट्रक्शन देता है। इस दौरान सई और सत्या जैसे ही सर्जरी को शुरू करने वाले होते हैं, तभी वहां सीनियर डॉक्टर आकर ऑपरेशन को रोक देते हैं। वह कहते हैं कि इस हॉस्पिटल में अगर यह ऑपरेशन हुआ तो हॉस्पिटल के साथ-साथ आसपास की बिल्डिंग भी उड़ जाएंगी। वह इसके पीछे के कारण भी बताते हैं। ऐसे में यह ऑपरेशन सई, सत्य और विराट तीनों मिलकर पूरा करेंगे। हालांकि इस दौरान इस ऑपरेशन में विराट बुरी तरह से घायल हो जाएगा।

सत्या को सताएगा सई को खोने का डर

इस दौरान ऑपरेशन थिएटर में जब विराट सत्या और सई इस खतरनाक ऑपरेशन पर काम कर रहे होंगे, तब सत्या के अचानक हाथ कांपने लगेंगे। उसे इस बात का एहसास होगा कि वह सई से प्यार करने लगा है और वह किसी भी कीमत पर उसे नहीं खो सकता। इतना ही नहीं इस मिशन पर काम करने से पहले सत्या सई से अपने प्यार का इजहार करना चाहता है। सत्या के दिमाग में एक ही बात घूम रही होती है कि ना जाने इस ऑपरेशन के बाद क्या होगा, लेकिन वह अपनी बात मन में लेकर नहीं मरना चाहता। वह सई को सब कुछ बताना चाहता है।

ऐसे में सत्या के कांपते हाथों को देखते हुए सई उसे टोकेगी और साफ शब्दों में कहेगी कि तुम यह क्या कर रहे हो…? जिसके बाद सत्या उसे कहता है कि वह उसे कुछ बताना चाहता है, लेकिन विराट तभी उसे रोक देता है और कहता है पहले मिशन पूरा कर लो। यह सुनने के बाद सई भी इसी बात को दोहराती है और सत्या से कहती है कि वह मिशन को पूरा कर लें, उसके बाद दोनों बात करेंगे।

विराट के हाथ में फट जायेगा बम

इसके बाद तीनों मिलकर अच्छे से इस मिशन को सक्सेसफुली एग्जीक्यूट करते हैं। इस दौरान वह कमिश्नर के शरीर से उस बम को निकाल लेते हैं और विराट उसे बॉक्स में रख लेता है। विराट से लेकर जाने लगता है तभी बम फट जाता है। इस दौरान विराट बेहोश होकर गिर जाता है। विराट की हालत देख सई का बुरा हाल हो जाता है। वह जोर-जोर से चिल्लाती है। विराट तुम मुझे छोड़कर नहीं जा सकते… यह सब देखकर सत्या को इस बात का एहसास होता है की सई अभी भी विराट से ही प्यार करती है।

विराट को इस बम धमाके में सिर्फ चोटे ही आती है। वह बच जाता है ।उसे हॉस्पिटल में एडमिट कर लिया जाता है, जिसके बाद विराट का इलाज होता है। इस दौरान बेहोशी की हालत में विराट लगातार सई का नाम लेता है और उससे प्यार का इजहार करता है। यह सब मीडिया के कैमरे में भी कैप्चर होता ,है जहां मीडिया वाले विराट और सही को पावर कपल कह कर बुलाते हैं। इस बीच सई ये सब सुनने के बाद मीडिया के सामने अपने पति सत्या को आगे करती है और कहती है कि उसके पति का नाम डॉक्टर सत्या है और वह इस मिशन का अहम हिस्सा थे। विराट को यह सब सुनने के बाद काफी बुरा लगता है।

वीनू को सता रहा अनाथ होने का डर

वहीं दूसरी ओर वीनू सई को वीडियो कॉल करता है। वीनू सई से एक ही बात लगातार पूछता है कि- उसके बाद आप कहां है…? क्या वह एक बार फिर से अनाथ हो गया…? उसकी मां के चले जाने के बाद उसके बाबा ने भी उसे छोड़ दिया है? वीनू की यह सब बातें सुनने के बाद सई हैरान हो जाती है और वह उसे शांत करके समझाती है कि ऐसा कुछ नहीं है। उसके आई और बाबा दोनों सही है। वह उसे छोड़कर कहीं नहीं जाएंगे। सई की यह बातें सुनने के बाद जहां वीनू शांत हो जाता है, तो वहीं वीनू को सई से वीडियो कॉल पर बात करके देख भवानी काकू सई को खरी-खोटी सुनाना शुरु कर देती है।

भवानी काकू सई से कहती है कि उन्हें उसकी बातों पर बिल्कुल यकीन नहीं है। वह उसकी कोई बात नहीं मानेगी। वह विराट को देखना चाहती है और उससे बात करना चाहती है। भवानी काकू एक ही बात को लगातार दोहराएंगी, जिसे सुनने के बाद सई भड़क जाएगी और साफ कहेगी कि वह फिलहाल विराट से उन लोगों की बात नहीं करवा सकती। विराट ठीक है लेकिन उसे इस बम धमाके में थोड़ी सी चोट आई है, जिसके चलते उनका ट्रीटमेंट चल रहा है। ऐसे में अब सई, विराट और सत्या के साथ-साथ चव्हाण निवास और अंबा आवास में इस बम धमाके की गूंज कितनी ज्यादा सुनाई देती है… यह तो आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।