प्रेग्नेंसी की खबरों पर एशवर्या ने तोड़ी चुप्पी, मां बनने वाली है विराट की पत्नी?

‘गुम है किसी के प्यार में’ टीवी सीरियल से हर घर में अपनी पहचान बनाने वाली पाखी उर्फ ऐश्वर्या शर्मा ने शो को अलविदा कह दिया है। ऐश्वर्या के शो से चले जाने से फैंस को काफी बड़ा झटका लगा है। वही ऐश्वर्या के शो छोड़ देने के बाद उनकी प्रेगनेंसी की ख़बरें लगातार तूल पकड़ रही है। वहीं अब खुद ऐश्वर्या शर्मा ने अपनी प्रेगनेंसी की खबरों को लेकर चुप्पी तोड़ी है और शो को छोड़ने की असल वजह का खुलासा किया है।

क्या प्रेग्नेंट है ऐश्वर्या शर्मा?

ऐश्वर्या के शो को छोड़ने के बाद से ही उनकी प्रेगनेंसी की खबरें चौतरफा सुर्खियां बटोरने लगी है। कई लोगों को यही लग रहा है कि ऐश्वर्या मां बनने वाली है और अपनी प्रेगनेंसी की वजह से ही उन्होंने शो को अलविदा कहा है, लेकिन अब एक्ट्रेस ने खुद इस बात का खुलासा किया है और बताया है कि वह प्रेग्नेंट नहीं है।

Aishwarya Sharma

दरअसल ऐश्वर्या ने एक पोस्ट के जरिये ये सभ साझा किया और कहा- अगर एक महिला कोई शो छोड़ती है, तो उसका यह मतलब बिल्कुल नहीं होता कि वह प्रेग्नेंट है। मैंने डेढ़ महीने पहले ही पेपर डाल दिए थे, लेकिन जैसे ही मैंने गुम है किसी के प्यार में शो को छोड़ा तभी मुझे खतरों के खिलाड़ी 13 शो से ऑफर मिल गया। मैं देखकर काफी शौक हुई कि कैसे सोशल मीडिया ट्रोलर्स ने मेरे प्रेग्नेंट होने का ऐलान कर दिया। मैं अगर सच में प्रेग्नेंट होती तो मैं खतरों के खिलाड़ी शो नहीं करती। इसी के साथ मैं सारी अफवाहों को खत्म करती हूं।

Aishwarya Sharma And Neil Bhatt

खतरों के खिलाड़ी में स्टंट दिखायेंगी ऐश्वर्या शर्मा

बता दे ऐश्वर्या शर्मा 30 साल की है। शो में विराट चव्हाण का किरदार निभाने वाले नील भट्ट उनके रियल लाइफ पार्टनर है। ऐसे में बता दे शो से अलविदा उन्होंने अपनी प्रेगनेंसी नहीं, बल्कि अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट के चलते कहा है। ऐश्वर्या के फैंस अब जल्द ही उन्हें रोहित शेट्टी के स्टंट रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 13 में देखेंगे। ऐसे में सभी लोग ऐश्वर्या शर्मा के स्टंट अवतार को देखने के लिए  सुपर एक्साइटिड है।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।