Army Canteen Food Cost: भारतीय सेना के जज्बे को शब्दों के दायरे से बयां कर पाना नामुमकिन है। सेना के जवान पूरी बहादुरी के साथ बॉर्डर पर डटकर देश की सुरक्षा करते हैं। ऐसे में देश के प्रत्येक नागरिक के लिए उनका ऋण चुका पाना शायद ही कभी संभव होगा। यही वजह है कि भारत सरकार की ओर से देश के जवानों और उनके परिवारों को इसके बदले में कई खास सुविधाएं मुहैया कराई जाती है। इनमें से एक सुविधा आर्मी कैंटीन की भी है। इस कैंटीन में आर्मी के जवानों को हर सामान बाजार में मिलने वाले सामानों से काफी अच्छी छूट पर मिलता है।
खास बात यह है कि इस आर्मी कैंटीन में सिर्फ आर्मी जवानों और उनके परिवार वालों को ही जाने की सुविधा मिलती है। वैसे तो इस कैंटीन को कैंटीन स्टोर डिपार्टमेंट कहा जाता है, लेकिन आम बोलचाल की भाषा में लोग इसे आर्मी कैंटीन कहकर ही बुलाते हैं।
क्या होता है कैंटीन स्टोर डिपार्टमेंट?
कैंटीन स्टोर डिपार्टमेंट यानी आर्मी कैंटीन जिसे रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत चलाया जाता है। इसमें जवानों को कम कीमत के साथ भारी छूट पर सामान उपलब्ध कराए जाते हैं। भारत सरकार यह सुविधा खासतौर पर आर्मी के जवानों और उनके परिवार वालों को देती है। आर्मी कैंटीन के स्टोर सभी प्रमुख सैनिक अड्डों पर खुले हुए हैं। इन्हें सैन्य बल के जवान ही संभालते और चलाते हैं। पूरे देश के तमाम राज्यों में मिलिट्री स्टेशन पर सीएसडी डिपो यानी कैंटीन स्टोर डिपार्टमेंट बनाए गए हैं।
बता दे आर्मी कैंटीन से मिलने वाले लाभ वायु सेना, थल सेना और नौसेना के जवानों और उनके परिवार वालों को दिए जाते हैं। इसके अलावा सेना के पूर्व सैनिक और उन पर डिपेंडेंट फैमिली मेंबर्स भी इस आर्मी कैंटीन का लाभ उठा सकते हैं। मौजूदा समय में आर्मी कैंटीन के जरिए लगभग एक करोड़ से ज्यादा जवानों को इसका लाभ मुहैया कराया जा रहा है। इस कैंटीन में हर छोटा सामान बाजार से काफी सस्ती दरों पर मिलता है। लेह से लेकर अंडमान निकोबार तक देश के तमाम हिस्सों में आर्मी कैंटीन खुली हुई हैं। बता दे पूरे देश में इसके कुल 33 डीपो हैं,जिनके अंतर्गत करीबन 3700 यूनिट रन कैंटीन है।
आर्मी कैंटीन में किन सामानों पर मिलती है छूट?
बात आर्मी कैंटीन में मिलने वाले छूट की करें तो बता दें कि इस दौरान ग्रॉसरी के आइटम से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स किचन के सामान, शराब, ऑटोमोबाइल जैसी तमाम चीजों पर भारी छूट दी जाती है। इन सभी सामानों को जवान मार्केट से सस्ते दामों पर आर्मी कैंटीन से खरीद सकते हैं। आर्मी कैंटीन के अंदर जवानों और उनके परिवारों को भारी रियायत दी जाती है। इस दौरान सबसे अच्छी बात यह है कि ओपन मार्केट में जो सामान उपलब्ध होता है, आप उनमें से किसी भी सामान की डिमांड आर्मी कैंटीन में कर सकते हैं।
आर्मी कैंटिन में देना होता है आधा GST
इसके साथ ही यह भी बता दें कि आर्मी कैंटीन में सरकार जीएसटी पर भी जवानों और उनके परिवार वालों को 50% की छूट देती है। यानी जीएसटी जो अधिकतम दरों पर 5, 12, 18 और 28% होता है ।वह आर्मी कैंटीन में आधी कीमत पर मिलता है। उदाहरण के तौर पर अगर मार्केट में किसी चीज पर 5% जीएसटी लगता है, तो वही उस चीज पर आर्मी कैंटीन के अंदर 2.5% का जीएसटी लगता है।