Terence Lewis Love Affairs: ‘द कपिल शर्मा शो’ के लेटेस्ट एपिसोड में ‘इंडियास बेस्ट डांसर्स’ के तीनों जजेस टेरेंस लुइस, गीता मां और सोनाली बेंद्रे धमाल मचाने आने वाले हैं। इस दौरान उनके साथ शो के होस्ट जय भानुशाली भी बतौर गेस्ट नजर आएंगे। कपिल शर्मा के शो में यह चारों जबरदस्त मस्ती और मजाक करेंगे। इस दौरान जहां चारों अपनी निजी जिंदगी पर खुलकर बात करते नजर आएंगे, तो वही प्रोफेशनल लाइफ के भी कई राज खुलेंगे। ऐसे में लेटेस्ट एपिसोड के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इनमें से एक वीडियो में इस बात का खुलासा हुआ है कि आखिर क्यों 47 साल की उम्र में बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर टेरेंस लुइस अब तक सिंगल हैं।
टेरेंस लुइस ने क्यों नहीं की शादी
इस दौरान शो में आए चारों लोगों में कपिल शर्मा सबसे पहला निशाना टेरेंस लुईस को बनाते हैं और पूछते हैं कि आखिर अब तक उन्होंने शादी क्यों नहीं की? जिसके जवाब में टेरेंस कहते हैं कि मैंने आपके और जय भानूशाली जैसे शादीशुदा आदमी को पीड़ित देखा है, इसलिए अब मैं शादी नहीं करना चाहता।
गीता मां ने खोली टेरेंस लुइस की पोल
हालांकि इस दौरान बगल में बैठी गीता मां टेरेंस को टोक देती है और बीच में रोकते हुए कहती है कि मैं बताऊं क्या तेरे घर पर किस को देखा था मैंने? इसके बाद कपिल गीता मां से टेरेंस की पोल खोलने के लिए कहते हैं, जिसके बाद गीता कहती हैं- मैं नाम नहीं बता सकती, लेकिन एक दिन मैं इसके घर गई थी और वहां मुझे एक लड़की दिखी थी। इसके बाद जयभानुशाली आगे उन्हें चिढ़ाने लगते हैं और उस महिला का नाम पूछने लगते हैं। तभी गीता टेरेंस लुईस को छोड़ जय पर आ जाती है और कहती हैं जय तेरी पोल खोलूं क्या?
इसके बाद तुरंत ही शो में कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन पत्नी की एंट्री हो जाती है। एंट्री के साथ ही वह कप्पू के साथ अपने मैरिटल स्टेटस को लेकर बात करने लगती है। यह सब सुनने के बाद टेरेंस हंसने लगते हैं और तपाक से जवाब देते हुए कहते हैं इसलिए मुझे शादी नहीं करनी है। बता दे बिते साल टेरेंस का नाम डांसर नोरा फतेही को गलत तरीके से छूने को लेकर भी सुर्खियों में रह चुका है। हालांकि उस दौरान यह सिर्फ डांस के दौरान का वीडियों था।
सोनाली बेंद्रे के साथ फ्लैट करेंगे कपिल शर्मा
कपिल शर्मा अपने शो के लेटेस्ट एपिसोड में एक बार फिर से सोनाली बेंद्रे के साथ जमकर फ्लर्ट करते नजर आएंगे। इस दौरान वह सोनाली से कहेंगे कि- हर वह इंसान जो दही से भी नहा लेता था, वह आपके साबुन का विज्ञापन देखने के बाद अब सिर्फ साबुन से ही नहाता है। हमारे दास दादा तो पहले नहाते ही नहीं थे, लेकिन आपके विज्ञापन के बाद नहाने लगे हैं। यह सुनकर सोनाली बेंद्रे समेत शो में मौजूद सभी लोग दहाड़े मारकर हंसने लगते हैं।