जवान लड़के के साथ 44 साल की ‘गीता माँ’ की होटल रूम की तस्वीरें हुई वायरल, इंटरनेट पर मचा तहलका

Geeta Kapoor Photos Viral: बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर गीता कपूर जिन्हें गीता मां के नाम से भी जाना जाता है, वह 44 साल की हो गई है। हाल ही में इंटरनेट पर उनकी कुछ ऐसी तस्वीरें वायरल हुई है, जिन्होंने तहलका मचा दिया है। इन तस्वीरों में गीता मां के साथ एक लड़का भी नजर आ रहा है और दोनों के अफेयर्स के चर्चें इन दिनों चर्चाओं में हैं। बता दे बीते कुछ महीनों से गीता मां अपने नए बॉयफ्रेंड को लेकर काफी सुर्खिया बटौर रही है। ऐसे में हर कोई उनके रुमर्ड बॉयफ्रेंड (Geeta Kapoor And Rajeev Khinchi) के बारे में जानना चाहता है।

Geeta Kapoor And Rajeev Khinchi

44 की उम्र में हुआ ‘गीता मां’ को प्यार

गीता कपूर पेशे से एक डांस कोरियोग्राफर है। वह काफी लंबे समय से बॉलीवुड इंडस्ट्री में बतौर कोरियोग्राफर काम कर रही है। अपने काम के चलते ही उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी पहचान खड़ी की है। इसके अलावा गीता कपूर कई डांस रियलिटी शो में बतौर जज भी नजर आ चुकी है। गीता कपूर ने जब से 40 साल की उम्र पार की है, तब से ही उनके बॉयफ्रेंड के चर्चे इंटरनेट पर सुर्खियां बटोरने लगे है। इसके साथ ही बीते कुछ दिनों में उनकी कई तस्वीरें भी सामने आ चुकी है।

Geeta Kapoor And Rajeev Khinchi

किसे डेट कर रही है गीता कपूर

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गीता कपूर जिसे डेट कर रही है, वह उनसे उम्र में काफी छोटा है। गीता कपूर के बॉयफ्रेंड का नाम राजीव खींचीवी है, जिनके साथ बीते कुछ समय में उनकी कई तस्वीरें भी वायरल हो चुकी हैं। सूत्रों के मुताबिक दोनों काफी लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि मीडिया के कैमरे के सामने कभी भी दोनों ने अपने प्यार का इजहार नहीं किया है।

Geeta Kapoor And Rajeev Khinchi

वायरल हुआ गीता कपूर और उनके बॉयफ्रेंड की तस्वीरें

गीता कपूर और उनके बॉयफ्रेंड की कई तस्वीरें बीते कुछ सालों में सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं। वहीं वायरल तस्वीरों को लेकर गीता कपूर का कहना है कि यह सिर्फ अफवाह है और उन्हें लोग क्या कहते हैं इस बात से फर्क नहीं पड़ता। वही बात गीता कपूर के बॉयफ्रेंड राजीव की करें तो बता दे कि राजीव पेशे से एक असिस्टेंट डायरेक्टर है। वह कई फिल्मों में बतौर असिस्टेंट काम कर चुके हैं।

Geeta Kapoor And Rajeev Khinchi

30 सालों से अपने डांस पर नचा रही है गीता कपूर

बता दे गीता कपूर ने 15 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत की थी। ऐसे में आज गीता कपूर को बॉलीवुड इंडस्ट्री में काम करते हुए 30 साल का समय बीत चुका है। गीता कपूर ने इंडस्ट्री में अपना गुरु सरोज खान और फराह खान को बनाया है। गीता कपूर के डांस का जादू आज बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई सितारों की परफॉर्मेंस के साथ नजर आता है। यहीं वजह है कि वह कई डांस रियलटी शो को भी जज करती है।

Kavita Tiwari