Gavin Packard Daughter Erika Packard: बॉलीवुड एक्टर गोविन पैकार्ड (Govin Packard) को तो लगभग फिल्म देखने वाले सभी लोग जानते हैं। 90 के दशक में गोविन इंडस्ट्री के फेमस विलेन में से एक थे। उन्हें 90 के दशक का खूंखार विलेन भी कहा जाता था, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस खूंखार विलेन की बेटी खूबसूरती के मामले में बॉलीवुड इंडस्ट्री की बड़ी-बड़ी अदाकाराओं को भी जबरदस्त टक्कर देती है। इनका नाम एरिका पैकार्ड (Erika Packard) है। आइये बताएं क्या करती हैं एरिका पैकार्ड…
गोविन पैकार्ड ने कई फिल्मों में किया विलेन का रोल
90 के दशक के बॉलीवुड को पसंद करने वाले लगभग सभी लोगों को गोविन पैकार्ड का चेहरा याद होगा। गोविंद अमेरिका के रहने वाले थे। उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री में सड़क, मोहरा ,तड़ीपार और चमत्कार जैसी कई फिल्मों में बतौर विलेन काम किया है। 90 के दशक में उन्हें बॉलीवुड इंडस्ट्री का खूंखार विलेन भी कहा जाता था।
कौन है गोविन पैकार्ड की बेटी एरिका पैकार्ड (Who is Erika Packard)
गोविन पैकार्ड की बेटी का नाम एरिका पैकार्ड है, जिनकी तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर ना सिर्फ वायरल हो रही है, बल्कि काफी सुर्खियां भी बटोर रही है। बता दे गोविन पैकार्ड की दो बेटियां हैं। उनकी बड़ी बेटी का नाम एरिका पैकार्ड और छोटी का केमिली कायला पैकार्ड है। उनकी बेटी एरिका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और हर दिन अपने बोल्ड अंदाज के जलवे दिखा फैंस का एंटरटेनमेंट करती है।
बेहद बोल्ड है एरिका पैकार्ड (Erika Packard Bold Photos Viral)
इंटरनेट पर हर दिन एरिका पैकार्ड की बोल्ड तस्वीरें वायरल होती है। दरअसल जैसे ही वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने ग्लैमरस-बोल्ड अंदाज की कोई तस्वीर साझा करती है, तो वह कुछ ही घंटों में वायरल होने लगती है। लगातार हो रही उनकी तस्वीरों के बाद अब लोगों को यह भी पता चल गया है कि वह बॉलीवुड इंडस्ट्री के खूंखार खलनायक गोविन पैकार्ड की बेटी है।
रणबीर सिंह ने क्यों की थी एरिका की आलोचना
याद दिला दे इससे पहले भी एरिका पैकार्ड का नाम सुर्खियां बटोर चुका है। दरअसल इस दौरान पहली बार उनका नाम तब सुर्खियों में आया था, जब रणबीर सिंह के न्यूड फोटो शूट कि उन्होंने आलोचना की थी। तब उन्हें भी सोशल मीडिया यूजर्स के तीखे बयानों का सामना करना पड़ा था।
खतरों के खिलाड़ी में आ चुकी है नजर
खूबसूरती और ग्लैमरस अंदाज़ के मामले में एरिका की वायरल होती तस्वीरों को देखने के बाद आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं कि वह बोल्डनेस, खूबसूरती और ग्लैमर के मामले में इंडस्ट्री की सभी अदाकाराओं को बराबर की टक्कर देती हैं। बता दें एरिका को हाल ही में रोहित शेट्टी के रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 12 में देखा गया था। हालांकि इस दौरान वह पहले ही हफ्ते में बाहर हो गई थी, लेकिन एक ही हफ्ते में उन्होंने अपनी अदाओं से लोगों का काफी ध्यान खींच लिया था। बता दे एरिका पैकार्ड सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। उनके इंस्टाग्राम पर 3 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स है। यही वजह है कि उनकी हर तस्वीर और वीडियो शेयर होने के कुछ मिनटों में ही वायरल होना शुरू हो जाती हैं।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024