Gautam Gambhir Net Worth: गौतम गंभीर का नाम भारतीय क्रिकेट के इतिहास में सबसे सफल बल्लेबाजों में गिना जाता है। साल 2007 और 2011 के वर्ल्ड कप में गौतम गंभीर के बल्ले से निकले रनों ने महत्वपूर्ण योगदान निभाया। गौतम गंभीर अब तक भारत को रिप्रेजेंट करते हुए 200 से ज्यादा मैच खेल चुके हैं। साल 2018 में गौतम गंभीर ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले क्रिकेट की दुनिया को अलविदा कह दिया था। ऐसे में अपने इस क्रिकेट की जर्नी से गौतम गंभीर ने करोड़ों की संपत्ति खड़ी की है।
गौतम गंभीर की नेटवर्थ
क्रिकेट के सबसे सफल बल्लेबाजों में अपना नाम दर्ज करा चुके पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 150 करोड़ की संपत्ति के मालिक है। साल 2017 से 2018 के बीच उन्होंने 12 करोड़ रुपए की कमाई की थी। इसमें आईपीएल और डेमोंस्ट्रेट मैचों की फीस भी शामिल है। क्रिकेट की दुनिया से संन्यास लेने के बाद गौतम गंभीर ने राजनीति का रुख कर लिया और आज वह दिल्ली की राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
ये भी पढ़ें- ये हैं सलमान के परिवार के 10 सदस्य जो रहते हैं लाइमलाइट से दूर, गौतम गंभीर भी हैं परिवार का हिस्सा
गौतम गंभीर ने साल 2019 में लोकसभा चुनाव के मैदान में अपना दमखम दिखाया और पहली ही बार में पूर्वी दिल्ली से लड़कर जीत गए। इसके बाद बतौर सांसद गौतम गंभीर अब दिल्ली की राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। गौतम गंभीर की मौजूदा सैलरी एक लाख रुपए है। इसके अलावा गौतम गंभीर को दिल्ली क्षेत्र के हेड होने के नाते 50 हजार रुपए महीना अलग से भी मिलता है।
लग्जरी लाइफस्टाल जीते हैं गौतम गंभीर
गौतम गंभीर बेहद लग्जरियस लाइफ स्टाइल जीते हैं, यही वजह है कि उनके कार कलेक्शन में कई महंगी गाड़ियां मौजूद है। इस लिस्ट में मर्सिडीज, बीएमडब्ल्यू, ऑडी और टोयोटा कोरोला जैसी कई महंगी गाड़ियां शामिल है। बता दे राजनीति के अलावा गौतम गंभीर आईपीएल के जरिए भी कमाई करते हैं। साथ ही वह कई बड़े ब्रांड का एंडोर्समेंट कर भी करोड़ों में कमाते हैं। गौतम गंभीर फेंटेसी एप क्रिकेट प्ले के ब्रांड एंबेसडर है।
गौतम गंभीर की फैमिली और बच्चे
बता दे गौतम गंभीर ने साल 2018 में नताशा जैन से शादी की थी। नताशा जैन एक बिजनेस फैमिली से ताल्लुक रखती है। ऐसे में नताशा खुद भी एक बिजनेसवुमन है। शादी से पहले दोनों बेहद करीबी दोस्त हुआ करते थे और बाद में दोनों ने शादी करने का फैसला किया और आज गौतम गंभीर और नताशा के दो बच्चे भी हैं।