10 दिन में घटाया 10 किलो वजन, मां बनी गौहर खान ने फिटनेस से सभी को चौकाया

Gauahar Khan Transformation, Gauahar Khan Wait Loss: टेलीविजन इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड के पर्दे तक अपनी खूबसूरत अदाओं का जलवा दिखाने वाली गौहर खान इसी साल 10 मई को मां बनी थी। इसी के साथ गौहर खान ने अपने पहले बच्चे का दुनिया में स्वागत किया था। वही मां बनने के 18 दिन बाद गौहर खान के ट्रांसफॉरमेशन ने हर किसी को चौंका दिया है। 18 दिनों में गौहर खान ने 10 किलो वजन कम कर लिया है। खास बात यह है कि यह वजन उन्होंने बीते 10 दिनों में कम किया है। गौहर खान की वेट लॉस जर्नी इस समय हर किसी को चौका रही है।

गौहर खान के ट्रांसफॉरमेशन ने सभी को चौकाया

बता दे गौहर खान ने अपने वेट लॉस की इस जर्नी की पहली तस्वीर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में अपलोड की है, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- “#NOILTER! पोस्टपार्टम के 18 दिन। अल्हम्दुलिल्लाह। अल्लाहुम्मा बारिक।”

गौहर खान ने जैसे ही इस पोस्ट को साझा किया। इस पर कमेंट करने वालों की भरमार लग गई। हर कोई उनके इस ट्रांसफॉरमेशन को देखकर हैरान हो रहा है। इस तस्वीर को अगर आप ध्यान से देखेंगे तो इसमें गौहर खान के पुराने दिनों की तरह ही बिल्कुल स्लिम-ड्रिम नजर आ रही है। इसमें गौहर खान पहले की तरह ही पूरी तरह से स्लिम ट्रिम दिखाई दे रही है, लेकिन अभी भी गौहर खान को पूरी तरह से पहले जैसा फिट दिखने में थोड़ा वक्त लगेगा।

10 दिनों में काम किया 10 किलो वजन

गौहर खान ने कुछ दिन पहले ही सोशल मीडिया पर बताया था कि उन्होंने 10 दिन में 10 किलो वजन कम कर लिया है। हालांकि इस दौरान उन्होंने यह भी कहा था कि उन्हें अभी 6 किलो वजन और घटाना है तब जाकर वह फिट होंगी।

2020 में की थी जैद दरबार संग शादी

बता दे गौहर खान ने नवंबर 2020 में म्यूजिक डायरेक्टर इस्माइल दरबार के बेटे जैद दरबार से शादी की थी। दोनों काफी लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे, जिसके बाद दोनों ने शादी का फैसला किया। वही 20 दिसंबर 2022 को गौहर खान ने अपनी पहली प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी, जिसके बाद इस साल उन्होंने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया है।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।