Saturday, June 3, 2023

‘गदर 2’ के डायरेक्टर की बेटी है बेहद खूबसूरती, इनके आगे फेल है ‘तारा’ की ‘सकीना’, देखें Photos

Anil Sharma Daughter Kairvina Sharma Photos: ‘गदर 2′ फिल्म को लेकर फैंस के बीच एक्साइटमेंट लगातार बढ़ती जा रही है। बता दे यह फिल्म इसी साल 11 अगस्त को रिलीज होगी। 21 साल बाद फिल्म में एक बार फिर से तारा की सकीना अपनी खूबसूरती से फैंस का दिल जीतती नजर आएंगी। अमीषा पटेल की खूबसूरती के चर्चे तो हमेशा ही खबरों के गलियारों में छाए रहते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि तारा की सकीना से भी ज्यादा खूबसूरत है गदर 2′ के डायरेक्टर अनिल शर्मा की बेटी कैरविना शर्मा। अगर आपको हमारी बातों पर यकीन नहीं तो आइए हम आपको कैरविना की खूबसूरत तस्वीरों के साथ-साथ उनकी दिलकश अदाएं भी दिखाते हैं, जिन्हें देखकर आप भी उन पर दिल हार बैठेंगे।

सकीना से ज्यादा खूबसूरत है कैरविना शर्मा

गदर 2 फिल्म इन दिनों लगातार सुर्खियों में है और इसी के साथ इसके डायरेक्टर अनिल शर्मा का नाम भी टॉप ट्रेंडिंग में बना हुआ है। ऐसे में बात अनिल शर्मा की बेटी की बात करें तो बता दें कि खूबसूरती के मामले में अनिल शर्मा की लाडली कैरविना गदर 2 की सकीना से भी चार कदम आगे हैं। कैरविना के सादे अंदाज से लेकर उनके ट्रेडिशनल आउटफिट तक वह सभी में बेहद खूबसूरत लगती है।

whatsapp-group

सोशल मीडियां पर चलाती है कैरविना अपने हुस्न का जादू

कैरविना लाईमलाईट की दुनिया से दूर रहना ही पसंद करती है, लेकिन वह सोशल मीडिया पर फुल ऑन एक्टिव रहती है और दूसरे यंगस्टर्स की तरह ही अपनी तस्वीरों को सोशल मीडिया के जरिए साझा करती है। कैरविना की सुंदरता देख आप बॉलीवुड इंडस्ट्री की बड़ी-बड़ी अदाकाराओं को भी भूल जाएंगे। कैरविना की आंखों से लेकर उनके गालों पर पड़ने वाले डिंपल तक उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा देता है।

google news

बेहद टैलेंटेड है कैरविना शर्मा

अनिल शर्मा की बेटी कैरविना की खूबसूरती को लोग बेहद पसंद करते हैं। लोग उनकी खूबसूरती के साथ-साथ उनकी क्यूटनेस के भी दीवाने हैं। हालांकि बता दें कि कैरविना शर्मा सिर्फ खूबसूरती के मामले में ही इंडस्ट्री के स्टार्स को टक्कर नहीं देती, बल्कि वह टैलेंट के मामले में भी किसी से कम नहीं है। कैरविना एक म्यूजिक कंपोजर, सिंगर और राइटर के तौर पर जानी पहचानी जाती है।

सोशल मीडिया पर कैरविना अक्सर अपने सिंगिंग टैलेंट की झलक अपने फैंस को दिखाती है और अपनी जादुई आवाज से लोगों पर अपना जादू भी चलाती है। यही वजह है कि वह जब भी आपने किसी म्यूजिक वीडियो को अपलोड करती है, तो उस पर प्यार लुटाने वालों की भरमार लग जाती है।

गदर के जीते के साथ है कैरविना का खास रिश्ता

बता दे गदर2 में ‘जीते’ का किरदार निभाने वाले उत्कर्ष शर्मा और उनके बीच बेहद खूबसूरत और खास बॉन्ड है। दरअसल यह दोनों भाई बहनों की जोड़ी अक्सर अपनी मस्ती की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर साझा करती है। उत्कर्ष और कैरविना के बीच का खूबसूरत बांड उनकी हर तस्वीर में झलकता है।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,798FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles