Sunday, May 28, 2023

मजेदार जोक्स :अचानक ड्राइवर ने ब्रेक मारा और लड़के का हाथ लड़की से छू गया…

जोक्स-1

एक शौहर ने काजी से कहता है की –

हमको ये तीन तलाक़ वाली फ़ेसिलिटी नहीं लेनी है

बस मेरे लिए इतना करवा दो की

whatsapp-group

तीन बार मायके जा, मायके जा, मायके जा

google news

कहने पर पर बीबी को 10 दिन के लिए मायके जाना  बिलकुल ही compulsory हो जाए।

जोक्स- 2

खचाखच भरी बस में एक लड़की-लड़का साथ सफर कर रहे थे

तभी अचानक ड्राइवर ने ब्रेक मारा

और लड़के का हाथ लड़की से छू गया

लड़की- अरे यार आराम से खड़े रहो ना

लड़का-सॉरी जी …

फिर ब्रेक लगता और फिर हाथ छू जाता है

लड़की- सुनिए ये आप बिलकुल ही अच्छा नहीं कर रहे हैं

लड़का- मैडम इस भरी बस में इस से अच्छा कोई और काम हो ही नहीं सकता

जोक्स-3

एक पिता अपने बेटे को दो-तीन झापड़ खिच कर देता है

और थोड़ी देर बाद अपने बेटे को प्यार से सॉरी बोलता है।

बेटा- (काफी गुस्से मे) बोलता है, पापा एक कागज को मोड कर रोल बनाओ।

फिर उसे खोलो, देखो वह क्या पहले जैसा ही कड़क अभी भी है।

पिता- नहीं बेटा

बेटा- सही, रिश्ते भी इस कागज की तरह ही होते हैं। सॉरी से कुछ नहीं होता।

पिता-(बड़े आराम से) बेटा जा बाहर देख मेरा स्कूटर वहाँ खड़ा है।

जाओ और उस पर बस एक किक मारो।

बताओ क्या स्कूटर स्टार्ट हुआ।

बेटा- नहीं हुआ पापा ।

पिता- अब किक को तीन-चार बार मारो।

बेटा: अब स्टार्ट हो गया पापा ।

पिता- तू भी यही स्कूटर है, वो कागज नहीं।

चल जा मुझे ज्ञान मत दे मुझे !!!बाप बाप ही होता है.

जोक्स-4

डॉक्टर औरत के मुंह में थर्मामीटर रखता है  

और कुछ देर तक वैसे ही रखने को कहता है

इस तरह से पत्नी को खामोश देख कर पति को रहा ही नहीं गया और पूछ लिया

डॉक्टर साहब यह चुप रखने वाली चीज कितने की आती है।

जोक्स-5

पप्पू गया केले खरीदने  

पप्पू- कितने का है एक केला भाई ?

दुकानवाला- दस रूपये के एक केले है

पप्पू- यार चार रूपये के दे दो ना

दुकानवाला- चार रूपये का बस छिलका ही दूंगा

पप्पू-अच्छा तो ये लो छह रूपये सिर्फ केला ही मुझे दे दो और छिलका तू अपने पास रख ले

जोक्स-6

एक महिला अपने तीन बच्चों के साथ एक बस में यात्रा कर रही थी।

कंडक्टर: मैडम इन सभी बच्चों का भी टिकट लगेगा, उम्र इनकी बताओ?

महिला: पहले वाले बच्चे का दो साल, दूसरे वाले बच्चे का ढाई साल

और तीसरे वाले बच्चे का तीन साल।

कंडक्टर: मैडम चाहे मत लो टिकट, पर झूठ तो आप मत बोलो।

महिला: कर्मफूटे, बीच वाला बच्चा मेरी जेठानी का है, तू बस अपना टिकट काट, ज्ञान मत बांट।

जोक्स-7

एक बच्चा अपने पापा की शादी की विडियो देख रहा था

तभी टीवी पर बच्चा कुछ देखकर अचानक से बोला …..

बच्चा-मुझे भी अपनी शादी मे आइटम गर्ल नचवाना है

पिता- हरामखोर, ये आइटम गर्ल नहीं तेरी बुआ और मौसी है ।

जोक्स-8

मुंबई में एक मशहूर रेस्तरां द्वारा दिया गया एक विज्ञापन कुछ इस तरह ।

इस वेलेंटाइन डे के अवसर पर, अपनी पत्नी को लाइए और भोजन पर 25% डिस्काउंट पाइए

अपनी गर्ल मित्र को लाइए और पाइए  35% डिस्काउंट

अपनी प्रेमिका को कर आइये और पाइए 40% डिस्काउंट

और अगर आप एक ही समय में सभी तीनों को एक साथ लाइएगा तो

100% डिस्काउंट के साथ एक महीने का कोम्प्लिमेंट्री (फ्री) लीलावती अस्पताल में रहने का मौका पाइए

जोक्स-9

एक बार एक नेता गांव में गरीबों की समस्या सुनने जाते है

नेताजी -बताइये आपकी क्या क्या समस्या हैं

बूढ़ा- बेटा गांव में तो पानी बिजली दोनों ही है

लेपर कोई एक भी शमशान घाट नहीं है

नेता-तो इसमे मैं क्या करूं

बूढ़ा- गांव में अगर कोई शमशान घाट बनवा देते तो अच्छा रहता

नेता- ठीक है इस बार भी मुझे ही जीताना

मैं सबके घरों में एक-एक शमशान घाट इस बार बनवा दूंगा

बूढ़ा- अरे लाओ मेरा लाठिया कहां है  

जोक्स-10

एक रामकथा चल रही थी… माइक पर अचानक अनाउंसमेंट होती है …

‘भाई पवन अरोड़ा जी, जहां कहीं हों, तुरंत अपने घर पहुंचे,

वंदना भाभी जी उनका घर पर इंतजार कर रही है।

भाई पवन अरोड़ा तल्लीनता से राम कथा सुन रहे थे तुरंत उठ खड़े हुए और घर जाने लगे।

तभी वहीं महिलाओं में बैठीं वंदना भाभी चिल्लाईं,

‘अजी बैठो-बैठो,आप राम कथा सुनो।

मैं तो बस ये पता करने के लिए अनांउसमेंकारवाई थी कि आप राम कथा ही सुन रहे हो या कहीं और चले गए…

जोक्स-11

एक भिखारी को एक बार लॉटरी लगी तो उसने मंदिर बनवा दिया ।

दूसरा भिखारी- तूने मंदिर ही क्यों बनवाया?

पहला भिखारी- क्यूकी इसके सामने अब मैं सिर्फ अकेले ही भीख मागूंगा।

दूसरा भिखारी- सॉलिड इंवेस्टमेंट किया भाई! लाइफ लॉन्ग टेंशन फ्री एंड टैक्स फ्री,

दोस्त, तूने तो मोदी जी को भी पीछे छोड़ दिया!

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,785FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles