Monday, September 25, 2023

मजेदार जोक्स : पत्नी पति से- आप मुझे हर समय रानी ही कहकर क्यों बुलाते हो, पति क्योंकि…

फिर से एक बार बिहारी वॉइस आपके लिए जोक्स का पिटारा लेकर आया है, यह जोक्स बिल्कुल ही नए और ट्रेंड में है, मुझे आशा है कि ये जोक्स जरूर आपके चेहरे पर हंसी लाएगी, तो आइए पढ़ते हैं आज के लिए आपके जोक्स-

Joke-1

लड़की रजाई में लेटी हुई धीरे से – जानू कहां हो तुम?

whatsapp

लड़का– क्लास में बैठा हूं बेबी;

लड़की – आज मेरे घर आ जाओ ना तुम, !

google news

लड़का – वो क्यों ?

लड़की – आज मेरे घर पर मम्मी पापा नहीं है, कुछ आज नया करेंगे !

लड़का – नहीं जी मुझे नहीं आना, पिछली बार तुमने ऐसे ही बुलाकर पूरे घर में पोंछा लगवाया था

Joke-2

Joke-3

भला हो अपने हनी सिंह और जॉन सीना का..

जो आज के बच्चो को फैशन के नाम पर बाल बारीक़ रखना सीखा दिया..

हमारी तो सबसे ज्यादा धुनाई इन बालो को लेकर हुई थी।।

हम तो दिलजले के अजय देवगन बन कर घूमा करते थे,

और जो दिन पापा के हाथ लग जाते

उस दिन नाईं की दुकान से क्रन्तिविर के नाना पाटेकर ही बन कर घर आते थे।।।

Joke-4

अचानक रात को 2 बजे पत्नी अपने पति को नींद से जगाकर

पत्नी : “ये बताओ फिल्म त्रिदेव में कौन-कौन सी हीरोइन थी” ??

पति : “संगीता बिजलानी ,माधुरी दीक्षित और सोनम” !!

पत्नी : “फिल्म दिल वाले दुल्हनिया ले जायेंगे में काजोल का नाम क्या था” ??

पति : “सिमरन” !!

पत्नी : “सामने वाले फ्लैट की आई कविता को आए कितना टाइम हुआ है” ??

पति : “दो महीने”

लेकिन ये सब तुम अभी क्यूँ पूछ रही हो ??

पत्नी : “आज मेरा बर्थडे था”

“सन्नाटा” !!!!

Joke-5

Joke-6

ट्विंकल ट्विंकल लिटिल स्टार।।

तेरी गर्लफ्रेंड गई बाजार।।

उसको मिल गया दूसरा यार।।

वो उसके साथ हो गयी फरार।।

अब तू बस बैठ के मक्खी मार।।

क्योंकि मै ही वो कमीना यार.

Joke-7

पति-पत्नी रात को बिस्तर मे खामोशी से लेटे हुए।

आपस में कोई बात नहीं हो रही..

पत्नी के मन हुई चिंताएं..

1. ये मुझसे आखिर बात क्यों नहीं कर रहे?

2. अब क्या मैं पहले जैसी खूबसूरत नहीं रही ?

3. मेरा वजन तो कहीं नही बढ़ गया ?

4. कहीं इनका ध्यान मेरे चेहरे की झुर्रियों पर ना गया हो?

5.  इनके जीवन में कही कोई और तो नहीं आ गई ?

और पति के मन की चिंता..

साला इस बार west bengal में सरकार कौन बनाएगा?

Joke-8

Joke-9

एकबार एक ऑटो वाले की शादी चल रही थी।

जब उसकी दुल्हन फेरों लेने के समय उसके पास बैठी तो वह बोला,

अरे थोड़ा और सट कर बैठो ना, अभी एक भी बैठ सकती है।

फिर क्या था, मण्डप मे ही…

दे चप्पल दना दन…..  

Joke-10

हरीश: तुम्हारी आंख इतनी क्यों सूजी हुई है भाई  ?

पप्पू: कल मैंने अपनी वाइफ़ के जन्मदिन पर केक लाया था।

हरीश: लेकिन इसका इस आंख सूजने से क्या संबंध है?

पप्पू: भाई, मेरी पत्नी का नाम तपस्या है, लेकिन…

केक वाले बेवकूफ दुकानदार ने उसपर लिख दिया “हैप्पी बर्थडे समस्या”!

Joke-11

प्यारे भाइयों अगर मेरे जोक्स आपको पसंद आये हो इसे तो जरूर Like और Share करे..

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,869FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles