Tuesday, October 3, 2023

मजेदार जोक्स: पप्पू को इसरो वालों ने चांद पर भेजने का फैसला किया …लेकिन आधे रास्ते में…

जोक्स-1

लड़का एक दिन पने गर्लफ्रेंड के घर के बाहर खड़ा था

तभी लड़की की आंटी बाहर आई

whatsapp

आंटी-यहाँ क्यों खड़े हो ?

लड़का-बस ऐसे ही

google news

आंटी-बेटा यही उम्र है, पढ़ने लिखने की, अभी थोड़ा पढो लिखो कैरियर सेट हो जाएगी

लड़का- क्या आंटी आपकी लड़की तो अभी तक मेरे से सेट हुई नहीं

कैरियर क्या मैं खाक सेट करूंगा

जोक्स-2

औरत-(दुकानदार से) लाल मिर्च देना भैया,

दुकानदार चिल्लाया- अरे हरी मिर्च देना तो

औरत- भाईसाहब मैंने तो लाल मिर्च मांगी है, जल्दी मंगाइए ,

दुकानदार- अरे हरी मिर्च जल्दी दो ना,

औरत (गुस्से में )- भैया सुनाई नहीं दे रहा मुझे लाल मिर्च चाइए,

आप बार बार हरी मिर्च-हरी मिर्च क्यों चिल्ला रहे हो,

दुकानदार (मुस्कुराते हुए)- गुस्सा मत होइए मैडम,

लाल मिर्च ही मैं आपको दे रहा हूं,

“हरी” तो मेरे नौकर का नाम है

जोक्स-3

पप्पू ने बाबा से पूछा- बाबा मैं पहले शादी करूं या देश बदलूं?

बाबा ने कहा- अगर तुम्हें देश बदलना है तो अभी बदल डालो,

क्योंकि शादी हो जाने के बाद तो तुम देश क्या,

टीवी चैनल भी नहीं बदल पाओगे।

जोक्स-5

एक युवक एक बार एक सिगरेट का पैकेट खरीदता है …

पर उस पर चेतावनी लिखी थी: “धूम्रपान से दस्त हो सकते हैं”

वह हकबका गया जल्दी से वापस दुकान पर गया,

बोला: ये कौन सी पैकेट दे दिया भाई साहब आपने?

कैं-सर वाला ही दो ना ।

जोक्स-6

लड़का:(लड़की से) आई लव यू…

लड़की: चल जा यहाँ से … आइने में शक्ल देखी है तुने ।

लड़का: हां देखी है, और तभी तो तेरे ही पास आया हूं,

ऐसे कटरीना कैफ के पास नहीं चला जाता।

जोक्स-7

पति पत्नी को फोन कर : तुम प्यारी बहुत हो।

पत्नी: थैंकयू जी

पति: तुम बिल्कुल राजकुमारी के जैसी लगती हो ।

पत्नी: OMG, थैंकयू सो मच जी , और क्या कर रहे आप?

पति: कुछ नहीं, बॉस थोड़ा बाहर गए हैं, फ्री था तो सोचा क्यूँ ना तुमसे थोड़ा मजाक ही कर लूं।

जोक्स-8

मोहन: ताजा रिसर्च में एक बड़ी ही इंटरेस्टिंग चीज सामने आई है.

सोहन: वो क्या?

मोहन: यही कि सेल्फी लेते समय लड़की का और बीड़ी सुलगाते समय

आदमी का मुंह बिलकुल एक ही जैसा हो जाता है।

जोक्स-9

माता-पिता अपनी बेटी के लिए वर खोजते वक्त इन दो बातों का काफी ख्याल रखते हैं.

पहली ये कि लड़का खाते-पीते घर का हो.

और दूसरी कि लड़का खाता-पीता न हो.

जोक्स-10

एक आदमी अपने घर में पुराने कागजात को ढूंढ रहा था,

तभी उसे अपने धर्मपत्नि कि ग्यारवी का रिपोर्ट कार्ड मिलता है

रिपोर्ट कार्ड के नबंरो के नीचे चरित्र प्रमाण पत्र पढ कर पति अभी तक बेहोश पड़ा है

लिखा था मधुरभाषी एवं शांतिप्रिय छात्रा’

जोक्स-11

एक बार कंजूस की पत्नी बीमार पड़ती है।

बिजली चली जाती है तो कंजूस ने पत्नी को बोलता है –

मैंने मोमबत्ती जला दी है और मैं डाक्टर को बूलने जा रहा हूं।

अगर तुम्हे ऐसा लगे की तुम नहीं बचोगी तो मोमबत्ती बुझा देना।

जोक्स-12

बैंक मैनेजर- ये कैसा हस्ताक्षर है भाई ?

संता- सर यह मेरी दादी के हस्ताक्षर हैं।

बैंक मैनेजर- ये तो काफी अजीब हस्ताक्षर है!

क्या नाम है उनका?

संता- जलेबी बाई।

जोक्स-13

पप्पू को इसरो वालों ने चांद पर भेजने का फैसला किया  

पर आधे रास्ते तक जाते ही पप्पू रॉकेट से कूद गया

और ज़ोर से चिल्लाने लगा..

अरे तुम मुझे बेवकूफ बना रहे हो,

अगर ये जोक्स आपको अच्छे लगे हो तो दोस्तो के साथ शेयर जरूर करें

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,877FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles