Jokes -1
पप्पू – ‘भाई जो डर गया, वो तो मर गया’ ये कहावत कैसे बनी होगी?
गप्पू – मुझे यारनहीं पता। तू ही बता।
पप्पू – बात ऐसी है कि जापान में दो भाई रहा करते थे,
उनमे से एक का नाम ‘जो’ था और
दूसरे का नाम था ‘वो’। एक रात ‘जो’ को बाथरूम में भूत दिख जाता है।
‘जो’ डर गया और वह ‘वो’ को आवाज लगाता है।
‘वो’ भी दौड़ते हुए बाथरूम आता है
भूत देखते ही वो का हार्ट फेल हो गया और
‘वो’ मर गया। बस तभी से ऐसी कहावत बन गई कि ‘जो डर गया, वो मर गया’!!!

Joke-2
बाप एक दिन अचानक बेटे की तलाशी ली,
उसके जैकेट से सिगरेट बियर और गल्स के नंबर मिलते है ,
बाप बेटा को बहुत मारता है और पूछता है, कब से चल रहा है ये सब..?
बेटा (रोते हुए) :- पापा ये जैकेट मेरी नहीं आपकी है।
Joke-3
पापाः बेटा तुम्हारे रिजल्ट आए नहीं क्या ?
पप्पुः हाँ पापा मेरे 80% आये है ।
पापाः पर मार्कशीटमे तो 40% लिखा है?
पप्पूः बाकी के 40% पापा आधारकार्ड लिंक होने पर सीधे अकाऊंट में आ जाएगे ।

Joke-4
पापा ने बेटे को बिजली बिल जमा करने के लिए रुपये दिए…
पर बेटे ने उस पैसों को लाटरी में लगा दिया…
फिर घर आने पर पापा ने पूछा बिल भर दिया तूने?
बेटे ने डरते कहा पापा मैंने पैसे लाटरी में लगाया है
लाटरी मे हमलोग बोलेरो गाड़ी जीत सकते है…
पापा ने काफी पीटा…
लेकिन अगले दिन जब पापा ने सुबह दरवाजा खोला…
तो सामने उन्होने एक नयी Mahindra Bolero गाडी देखी …
सभी के आँखों में आंसूआ गए ..और सबसे ज्यादा बेटे के आखो मे …
क्यों की … वो गाडी बिजली विभाग की गाड़ी थी…और
वो बिल नहीं जमा करने पर घर की बिजली काटने आयी थी !!
पापा ने फिर बेटे को बहुत मारा!!

Joke-5
कैप्टन (अपने जवानों से) कहा :-नौ जवानों आगे बढ़ो..!!
कैप्टन का आदेश सुन कर सभी जवान आगे बढ़ गए,
पर एक चमन वहीं पर खड़ा रह गया ..!!
कैप्टन :- अरे चमन तुम क्यों नहीं आगे बढ़े?
चमन:- सर, आप ने तो बस कहा था कि नौ जवान आगे बढ़ो…
और मैं तो दसवां जवान हूं! कैसे आगे बढु…..
Joke-6
अकबर- बीरबल तुम मुझे एक बात बताओ!
मैं अपने सारे सारे काम करने वालों मे से ज्यादा मेहनत करने वाले
इंसान को मैं कैसे पहचान करुगा ?
बीरबल- महाराज मैं अभी सब को बुलाकर लाता हूँ,
फिर आपको आगे बताता हूँ!
बीरबल उसी काम करने वालों को बुला लाता है और
उनमे से एक व्यक्ति का हाथ पकड़ कहता है…
महाराज ये है वो इंसान!!
अकबर- अच्छा तो तुम इस महान व्यक्ति को कैसे पहचाने ?
बीरबल- महाराज! इसका मोबाईल मैने अभी ही चेक किया है,
इसकी मोबाइल बैटरी 98% है!!
Joke-6
गर्लफ्रेंड- अब हमलोग बहुत ज्यादा बदनाम हो चुके हैं,
अब हमलोग को शादी कर ही लेनी चाहिए
बॉयफ्रेंड- लेकिन ये तो बताओ इतनी बदनामी के
बाद मेरे से शादी करेगा कौन?
Joke-7
बाबाजी से आज का महाज्ञान…
जो पुरुष आज के समय में नौकरी, बीवी और
स्मार्टफोन के बीच में तालमेल बैठा लिया ,
वह पुरुष नहीं महापुरुष कहलाता है…!!

जोक्स को जरूर Like और Share करिएगा ..