Monday, September 25, 2023

मजेदार जोक्स: अख़बार में एड छपा दिखा, पुराना मोबाइल दो और नया ले जाओ संता तुरंत…..

आज के दिनों में लोगों को खुश रहना इतना भी आसान नहीं होता, आए दिन लोगों के जिंदगी में तमाम तरह की परेशानियां आती है रहती हैं, जिससे लोग चाह कर भी खुश नहीं रह पाते हैं। इन सभी को ही ध्यान में रखकर ‘बिहारी वॉइस’ अपने पाठकों को खुश रखने के लिए जोक्स का  पिटारा लेकरआते रहता  है ताकि पाठकों के चेहरे पर मुस्कान बनी रहे और उनकी जिंदगी सुखमय रहें। तो आइए पढ़ते हैं आज के जोक्स

Jokes-1

संता रोज डे पर अपनी gf की गोद में लेटकर पूछा… मैं अगर मर गया तो ?

whatsapp

संता- नहीं बताओ, मैं अगर मर गया तो ?

पिंकी-ऐसा मत कहो जान प्लीज ।

google news

संता –अगर सच मे मैं मर गया तो तुम क्या तुरंत नयी शादी कर लोगी?

पिंकी- नहीं तुरंत नहीं करुगी, 2 -3 महीने तो रुकुगी, नहीं तो लोग क्या बोलेगे??

बेचारा संता सदमे में अभी भी है !!!

Jokes-2

आज संता का फ़ाइनल एग्जाम था,

संता को पेपर में कोई भी सवाल का जवाब नहीं आया,

संता पूरी कॉपी खाली ही छोड़ आया,

जब संता रूम से बाहर निकला,

टीचर काफी गुस्से में क्यों नालायक,

कुछ करके भी आया भी है, या ऐसे ही बाहर आ गया,

संता-जी सर, नसता करके आया हूं ना और आपने ??

टीचर बेहोश

Jokes-3

एक नेपाली लड़की अच्छे से लिपस्टिक लगाकर दुकान आयी और बोली…

ये shaam singh का मोबाइल यहाँ ही मिलेगा?

दुकानदार- मुझे तो पता नहीं मैडम

लड़की-अरे भाई, टीवी पर तो आपकी ही दुकान पर देखा था

दुकानदार-मैडम जी, वो तो SAMSUNG है ना,  shaam singh थोड़े ना,

लड़की- हां-हाँ वही…

Jokes-4

पत्नी-इतने साल हो गये शादी को पर आज तक आपने कुछ नहीं दिया

पति-अपना दिल तो दिये है ना और क्या चाहिए

पत्नी-नहीं-नहीं जानू, मुझ ना कोई सोने की चीज़ दिला दो ना आप

पति-ठीक है चलो शाम को तुमको नया तकिया दिला दूंगा, खूब मजे से सोना

Jokes-5

एक लड़की दिवाली की शॉपिंग करने ज्वेलरी शॉप गयी

लड़की-भैया मुझे कोई अच्छा सा हार दिखाना

दुकानदार-ये लीजिये मैडम एकदम नया ब्रांड है

लड़की-अच्छा मुझे कोई अंगूठी दिखाओ

दुकानदार-मैडम जी  आप एक हफ्ते से रोज इसीतरह

सब कुछ देख कर बस चली जाती हो, कुछ आप लेती क्यों नहीं है ?

लड़की- मैं तो भैया रोज कुछ ना कुछ लेके ही यहाँ सेजाती हूं

बस आप ध्यान ही नहीं देते!

Jokes-6

Jokes-7

पत्नी : मैं अब नहीं बचूंगी, मर जाउंगी!

पति : तब तो मैं भी मर जाऊंगा!

पत्नी : मैं तो बहुत बीमार हूं इसलिए बोल रही मर जाउंगी लेकिन तुम ऐसा किस लिए ????

पति : मैं भला इतनी खुशी बर्दास्त कैसे कर पाउंगा!

Jokes-8

एक औरत ने पंडित जी से घर की खुशहाली का उपाय पूंछा …

पंडित जी .. बेटी पहली रोटी गाय को खिलाया करो और आखिरी रोटी कुत्ते को …

औरत.. पंडित जी मैं ऐसा ही करती हूं…

पहली रोटी खुद खाती हूं …और …

आखिरी रोटी अपने पति को खिलाती हूं…

पंडित बेहोश…

Jokes-8

आशिकी की हद तो देखो यार

एक लड़के की गर्ल फ्रेंड मर गयी तो उसने

लड़की की चिता पर लेट कर सेल्फी खींच कर पोस्ट कर दिया और लिखा

“Me with My ex girl Friend at शमशान घाट”

Feeling very Sad with pandit ji

Jokes-9

पापा: बेटा, तुम पास हो या फिर फेल, मैं तुम्हें बाइक जरूर दूंगा .

बेटा: थैंक्स पापा, आप बहुत ही अच्छे हैं.

पापा: बेटा सुनो तो,

“पास हुए तो कॉलेज जाने के लिए और अगर फेल हुए तो दूध बेचने के लिए

Jokes-10

Jokes-11

संता एक बहुत ही खूबसूरत लड़की का हाथ पकड़कर बोला…

संता- आई लव यू। तुम ना दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की हो।

लड़की- अच्छा, पर देखो न तुम्हारे पीछे मुझसे भी ज्यादा एक खूबसूरत लड़की खड़ी है।

संता-ओहो, अब मैं ये खूबसूरत डायमंड रिंग किसको दूं?

तभी लड़की भी झट से बोली –

ये लो, अब मैं क्या अपने जानू से थोड़ा मजाक भी नहीं कर सकती क्या !!!

Jokes-11

Jokes-12

इतिहास टीचर : अकबर का जन्म कब हुआ बताओ..??

जवाब सुन टीचर बेहोश हो गिर गया

बच्चा बोला-

सर,, मैं रोज तो स्कूल में पढ़ने आता हूं

डिलेवरी-थोड़े ही मैं करवाता फिरता हूं..!!

Jokes-13

पत्नी: क्या तुम सब चीज मेरी तरह मेरे साथ शेयर नहीं कर सकते

पति: क्या हुआ अब??

पत्नी: तुम बहुत ही स्वार्थी हो

पति: भगवान के वास्ते तुम बातओ तो भी , आखिर हुआ क्या है ?

पत्नी- तुम्हारे लैप टॉप मे वो जो एक फोल्डर है

तुम उस फोंल्डर का नाम Our Documents क्यूँ नहीं रखे, I Hate You …

पति फटाक से microsoft को modification के लिए मेल सेंड कर दिया  ।

Jokes-14

राजू के हाथ में नया फोन देखकर उसका दोस्त बोला: ये नया फोन कब खरीदा?

राजू: नया नहीं, गर्लफ्रेंड का है…

दोस्त: गर्लफ्रेंड का फोन क्यों ले आया?

एडमिन: अरे यार, वो रोज कहती थी, मेरा फोन नहीं उठाते, फोन नहीं उठाते।

आज मौका मिला, मैंने उठा लाया।

Jokes-15

टीचर: न्यूटन का नियम क्या है !

स्टूडेंट: सर जी मुझे पूरी लाइन याद नहीं, लास्ट की बस याद है।

टीचर: चलो लास्ट वाली ही सुनाओ।

स्टूडेंट: …और इस नियम को ही न्यूटन का नियम कहते हैं।

Jokes-16

एक बार गाउँ के भोले लोग शहर में एक बारात में गए,

अंदर मे इतने सारे सलाद की आइटम देख कर एक बाहर आ गये,

बाहर आकर वह बोला… अभी तो सब्जी बनी भी नहीं है…!!! कटी धरी है।

Jokes-16

संता एक बार अपनी प्रेमिका की आंखों में आंखे डालकर कहा …

संता : मुझे तुम्हारी इन आंखन में पूरौ शहर दीख रऔ है…

तभी बाजू से एक गुजरते हुए रिक्शेवाले ने कहा:

देखियो जी आगे बाले चौराहे पर कोनो जाम लगो है का…

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,869FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles