Sunday, June 4, 2023

मजेदार जोक्स: मुन्ना भाई के घर बेटी पैदा हुई, सर्किट: भाई अपनी बेटी को कोई छेड़ेगा, तो …

आज के दिनों में लोगों को खुश रहना इतना भी आसान नहीं होता, आए दिन लोगों के जिंदगी में तमाम तरह की परेशानियां आती है रहती हैं, जिससे लोग चाह कर भी खुश नहीं रह पाते हैं। इन सभी को ही ध्यान में रखकर ‘बिहारी वॉइस’ अपने पाठकों को खुश रखने के लिए जोक्स का  पिटारा लेकरआते रहता  है ताकि पाठकों के चेहरे पर मुस्कान बनी रहे और उनकी जिंदगी सुखमय रहें। तो आइए पढ़ते हैं आज के जोक्स

जोक्स-1

पप्पू को फायर ब्रिगेड में नौकरी मिली  

एक औरतफोन किया: हैल्लो सर, मेरे घर में आग लगी है।

whatsapp-group

पप्पू: तो आपने पानी डाला क्या ?

google news

औरत: हां, पर फिर भी आग नहीं बुझी है।

पप्पू: पगली, फिर हम वहां पर आकर क्या करेंगे?

हम भी तो आग पर पानी ही डालेंगे ना।

जोक्स-2

जोक्स-3

एक दोस्त दूसरे दोस्त से: यार एक बात जानते हो?

दूसरा दोस्त: क्या दोस्त ?

पहला दोस्त: यही कि, पानी में बैठी हुई भैंस और

टीवी सीरियल देखने बैठी हुई औरत जल्दी नहीं उठती।

जोक्स-4

एक बकरा अपने मालिक को काफी स्नेह भाव से देख रहा था…

उसका मालिक बहुत बीमार था और

उसकी पत्नी उसके ही बगल में बैठी थी

पत्नी बोली: अजी आपको काफी तेज बुखार है,

मैं आपके लिए जल्दी से सूप बना कर लाती हूं।

इतना सुनते ही बकरे के तोते ही उड़ गए।

बकरा बोला: बहन जी सुनिए, एक बार जरा पैरासीटामोल देकर भी देख लो  …

जोक्स-5

बंटू, चंटू से: यार मैं एक बहुत ही बड़ी दुविधा में फसा हुआ हूं।

चंटू: वो कैसे भाई ?

बंटू: यार, बीवी के मेकअप का खर्चा मुझसे बर्दाश्त नहीं होता और

बिना मेकअप के बीवी भी बर्दाश्त नहीं होती।

जोक्स-6

टीचर: I Love you शब्द का अविष्कार किस कंट्री में हुआ होगा ?

स्टूडेंट: सर चाइना

टीचर: वो कैसे?

स्टूडेंट: क्योकि इसमें सारे गुण चाइनीज वाले ही है,

ना कोई गारंटी ना ही कोई वारंटी,

चले तो चांद तक नहीं तो शाम तक।

जोक्स-7

गांव की एक औरत तेजी से आ रही बस को

हाथ दिखाकर रोकवाया ।

ड्राइवर ने अचानक ब्रेक कस कर मारा और

पूछा : कहां जाना है आपको ?

औरत बोली : कहीं जाना नहीं है मुझे।

बस मेरा बच्चा रो रहा है

“जरा पों पों बजा दो”।

जोक्स-8

जोक्स-9

पप्पू (एयर होस्टेस से)- आपकी शक्ल मेरी बीवी से काफी मिलती है।

सुनकर एयर होस्टेस ने

जोरदार थप्पड़ पप्पू के गाल पर पर मारा।

पप्पू – कमाल है जी , आपकी तो आदत भी वही है !!

जोक्स-10

जाट बापू मैं तेरा कित्ते ध्यान रखता हूं

बापू-मुझे पता है मेरे पुत्तर

जाट-बापू तूने बोला था ना कि आप

10वीं पास होने पर मुझे बाइक दोगे

बापू-हां कहा तो था पुत्तर

जाट- लो मैंनेपैसे बचा दिये तेरे

बापू ने फिर जोरदार लट्ठ से मार लगाई।

जोक्स-11

पप्पू का आज फ़ाइनल हो एग्जाम था,

पप्पू को एक भी सवाल का जवाब नहीं आता था,

पप्पू ने पूरी खाली कॉपी ही छोड़ आया,

पप्पू  रूम से निकला,

टीचर एकदम गुस्से में कहा क्यों बे नालायक,

कुछ करके आया है,

या ऐसे ही बाहर आ गया,

पप्पू-जी सर, ब्रेकफास्ट करके आया हूं ना और आपने ??

टीचर बेहोश

जोक्स-12

लड़का : लड़की को छेरते हुए कहता है

लड़का : 143

लड़की : ये 143 क्या होता है।

लड़का : I Love You  

लड़की : 199

लड़का : ये 199 क्या होता है।

लड़की : मतलब पहले जाकर 199 का रिचार्ज करा।

जोक्स-13

Manish Kumar
Manish Kumarhttp://biharivoice.com/
Manish kumar is our Ediitor and Content Writer. He experience in digital Platforms from 5 years.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,798FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles