Thursday, December 7, 2023

मजेदार जोक्स: एक आदमी पार्लर में बैठा इंतजार कर रहा था, तभी पीछे से एक महिला आई और धीरे से..

आज के दिनों में लोगों को खुश रहना इतना भी आसान नहीं होता, आए दिन लोगों के जिंदगी में तमाम तरह की परेशानियां आती है रहती हैं, जिससे लोग चाह कर भी खुश नहीं रह पाते हैं। इन सभी को ही ध्यान में रखकर ‘बिहारी वॉइस’ अपने पाठकों को खुश रखने के लिए जोक्स का  पिटारा लेकरआते रहता  है ताकि पाठकों के चेहरे पर मुस्कान बनी रहे और उनकी जिंदगी सुखमय रहें। तो आइए पढ़ते हैं आज के जोक्स

Joke-1

पति (फोन पर पत्नी से ) – तुम बहुत ही क्यूट हो।

 
whatsapp channel

पत्नी- थैक्स।

पति – तुम मेरी राजकुमारी जैसी हो जी ।

google news

पत्नी – ओह, थैक्यू सो मच। और तुम अभी क्या कर रहे हो?

पति – अभी ऑफिस में कुछ भी काम नहीं था,

तो सोचा क्यूँ ना बैठे बैठे तुमसे थोड़ा मजाक कर लूं।

Joke-2

Joke-3

गलतफहमी की हदतो देखो भाई …

एक आदमी अपनी सेकेट्री से ही इसलिए शादी कर ली… कि…

उसे लगा की शादी के बाद भी ये पहले के जैसा ही कहना मानेगी…!!!

Joke-4

बीवी – भैया ये कददू कितने दिया

सब्जीवाला – मैडम जी 20 रुपये किलो

बीवी – और ये भिंडी, टमाटर?

पति – अरे, जल्दी भी करो ना, मुझे ऑफिस जाने मे देर हो रही है

बीवी – तुम तो ज्यादा बोलो ही मत  

इसी जल्दी के चक्कर में मुझे तुम्हारे जैसा पति मिल गया

Joke-5

एक बार एक आदमी होटल में आया ।

उसे गर्मी लगी तो वो अपना कोट उतार कर वही टांग दिया

और उस पर एक पर्ची को लिखकर लगा दिया …

‘कोई भी यह कोट चुराने की कोशिश बिलकुल न करें, क्यूकी मैं बॉक्सिंग में वर्ल्ड चैंपियन हूं।’

थोड़ी देर बाद जब वह आदमी वापस वहां आया, तो अपना कोट गायब देखा…

साथ ही वहां दूसरी पर्ची रखी हुई देखी जिस पर लिखा हुआ था-

‘मुझे पकड़ने की थोड़ी भी कोशिश नहीं करना,  क्यूंकी मैं दौड़ने में वर्ल्ड चैंपियन हूं।’

Joke-6

पप्पू ने अपने बाप को ही तमाचा मार दिया इसे देख

पड़ोसी- अरे आपका तो बेटा

आप के उपर हाथ उठा देता है

बापू –  मैं क्या करूं

ये तो अपनी मां पर ही गया है

Joke-7

Joke-8

संता – ये बताओ किस जाति के लोग सबसे अच्छे नागरिक होते हैं….

बंता – बनिये जाती के ….

संता – अच्छा, वो कैसे….

बंता – देखो हर जगह तो लिखा होता है, ‘देश के अच्छे नागरिक ‘बनिये’…. देशभक्त ‘बनिये’…!!!

Joke-9

Joke-10

पत्नी –अजी सुनिए, क्या आप मेरे लिए एक शेर मार कर ला सकते हो

पति –   बिल्कुल नहीं… कभी नहीं, कुछ और बताओ.

मैं तुम्हारे लिए इसके अलावे कुछ और कर सकता हूं…

पत्नी – तो मैं तुम्हारा Whatsapp चेक कर सकती हूं?…

पति –वो शेर जिसके कहां है,जिसके बारे में तुम बोल रही थी..?

Joke-11

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles